लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज 22 फरवरी को उत्तर प्रदेश सरकार के इस कार्यकाल का पांचवां और अंतिम बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री ने उत्तर प्रदेश का बजट एक घंटा 40 मिनट तक पढ़ा. 2021-2022 का कुल बजट 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ का पेश किया. इससे पहले वित्तीय वर्ष 2020-21 में बजट 5.12 लाख करोड़ रुपये का था. इस बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी सरकार का खास फोकस है. अयोध्या में निर्माणाधीन भगवान श्रीराम एयरपोर्ट के लिए 101 करोड़ रुपये, उड़ान योजना के अंतर्गत राज्य में 4 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण कराया जाएगा.
पढ़ें-यूपी बजट 2021-22: एक क्लिक में पढ़ें बजट की बड़ी बातें
जेवर एयरपोर्ट के लिए 6 रनवे बनाए जाएंगे. कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है. अयोध्या के विकास के लिए 140 करोड़ का प्रस्ताव पारित हुआ है. सरकार ने इस बजट में ग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के लिए दो हजार करोड़ रुपए दिए हैं. पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए 1107 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित. बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए 1492 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए 860 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित. गंगा एक्सप्रेस - वे परियोजना के भूमि ग्रहण हेतु 7200 करोड़ रुपये तथा निर्माण कार्य हेतु 489 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित.
पढ़ें-शिक्षा क्षेत्र के लिए योगी सरकार का बड़ा एलान, बजट में 18172 करोड़ का प्रावधान
स्मार्ट सिटी के लिए 175 करोड़ का प्रस्ताव पारित. 2021 के अंत तक कानपुर में मेट्रो का ट्रायल रन. गोरखपुर, वाराणसी मेट्रो के लिए 100 करोड़ का प्रस्ताव, आगरा मेट्रो के लिए 471 करोड़, कानुपर मेट्रो के लिए 597 करोड़, 31 जुलाई को कानपुर मेट्रो का ट्रायल होगा, साथ ही स्मार्ट सिटी के लिए 175 करोड़ का प्रस्ताव पारित किया गया है.