लखनऊ:करोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद विदेशों में फंसे भारतीय यात्रियों को लाने के लिए भारत सरकार ने वंदे मातरम मिशन शुरू किया है. जिसके तहत विदेश में फंसे हजारों यात्रियों को भारत लाया जा रहा है. इन यात्रियों को पहुंचाने के लिए एयर इंडिया ने विशेष विमान सेवा शुरू की है. आगामी 21 मई को एयर इंडिया के स्पेशल विमान से विदेश में फंसे यात्रियों को दिल्ली से लखनऊ लाया जाएगा. वहीं इसके बाद दोबारा 27 मई को एयर इंडिया की फ्लाइट से कुछ यात्रियों को लखनऊ लाया जाएगा.
सोशल डिस्टेंसिंग का कराया जाएगा पालन
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर 21 मई को एयर इंडिया का विशेष विमान विदेश में फंसे यात्रियों को लेकर उतरेगा. जिसके लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है. आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा. एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया वंदे मातरम स्कीम के तहत जो लोग विदेश से आए हैं, उन्हीं को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगा.