उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: विशेष विमान से 21 मई को पहुंचेंगे विदेश में फंसे लोग - चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

विदेशों में फंसे भारतीय यात्रियों को लाने के लिए भारत सरकार ने वंदे मातरम मिशन शुरू किया गया है. जिसके बाद कई भारतीयों को विदेशों से वापस लाया गया. अब इन लोगों को फ्लाइट से ही उनके राज्यों में भेजा जा रहा है. इसी के तहत 21 मई को एक विशेष विमान विदेश में फंसे यात्रियों को लेकर लखनऊ पहुंचेगा.

लखनऊ ताजा समाचार
वंदे भारत मिशन के तहत लाए गए यात्रियों को लेकर विशेष विमान पहुंचेगा लखनऊ

By

Published : May 16, 2020, 7:00 AM IST

लखनऊ:करोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद विदेशों में फंसे भारतीय यात्रियों को लाने के लिए भारत सरकार ने वंदे मातरम मिशन शुरू किया है. जिसके तहत विदेश में फंसे हजारों यात्रियों को भारत लाया जा रहा है. इन यात्रियों को पहुंचाने के लिए एयर इंडिया ने विशेष विमान सेवा शुरू की है. आगामी 21 मई को एयर इंडिया के स्पेशल विमान से विदेश में फंसे यात्रियों को दिल्ली से लखनऊ लाया जाएगा. वहीं इसके बाद दोबारा 27 मई को एयर इंडिया की फ्लाइट से कुछ यात्रियों को लखनऊ लाया जाएगा.


सोशल डिस्टेंसिंग का कराया जाएगा पालन
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर 21 मई को एयर इंडिया का विशेष विमान विदेश में फंसे यात्रियों को लेकर उतरेगा. जिसके लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है. आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा. एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया वंदे मातरम स्कीम के तहत जो लोग विदेश से आए हैं, उन्हीं को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगा.

इसे भी पढ़ें:यूपी में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 3909 पहुंचा आंकड़ा

विदेश में फंसे यात्रियों को उनके राज्य तक पहुंचाने के लिए एयर इंडिया की ओर से विशेष विमानों का प्रबंध किया गया है. बता दें कि इन विमानों से यात्रियों को लखनऊ, अमृतसर, गया, अहमदाबाद, तिरुपति, हैदराबाद भिजवाने की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details