लखनऊ:कोरोना से संक्रमित होकर थाई युवती की मौत के मामले में सबसे अहम किरदार स्पा संचालक राकेश शर्मा का आया था. राकेश के स्पा सेंटर में युवती काम करती थी. राकेश के कहने पर ही सलमान ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था. पुलिस ने उसे बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा था, लेकिन वह कोरोना पॉजीटिव पाया गया. फ्लाइट से आने से पहले राकेश को कोरोना जांच करानी पड़ी, जिसमें इसकी पुष्टि हुई है. इस वजह से अब डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन की जांच रुक गई है. जांच में अब तक सामने आए तथ्यों से उन्होंने पुलिस कमिश्नर को अवगत करा दिया है. अब पुलिस राकेश के सही होने जाने का इंतजार करेगी. उधर स्पा के तीन कर्मचारियों के बयान लिए गए हैं.
सोशल मीडिया पर मामले ने पकड़ा तूल
थाई युवती की मौत के पांच दिन बाद सोशल मीडिया के जरिए मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था. मामला बढ़ने पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने जांच के आदेश दिए थे. जांच में ही सामने आया था कि थाई युवती विभूति खंड स्थित ओ-टू-स्पा में फिजियोथैरेपिस्ट थी. उसके बीमार होने पर संचालक राकेश शर्मा के कहने पर मैनेजर सलमान ने उसकी मदद की थी. डीसीपी ईस्ट संजीव सुमन ने बताया कि अभी तक स्पा में भी कोई संदिग्ध गतिविधि की बात सामने नहीं आई है. इस मामले में सोशल मीडिया पर बातों को फैलाया गया. इस बारे में जांच लगभग पूरी हो गई है.
इसे भी पढ़ें:थाईलैंड कॉल गर्ल केस: बिल्डर के स्पा में काम करती थी युवती, 31 मार्च को आई लखनऊ