लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में किसानों के समर्थन में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पांचवें दिन मलिहाबाद के काकोरी में पद यात्रा निकाली. सपा कार्यकर्ताओं ने किसानों की मूलभूत समस्याओं के बारे में गांव-गांव जाकर स्थानीय किसानों से मिलकर उन्हें जागरूक करने का काम युद्ध स्तर पर किया.
सपा कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाल कर किसानों को किया जागरूक - लखनऊ खबर
लखनऊ के मलिहाबाद में सपा कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के विरोध में शुक्रवार को पदयात्रा निकाली. इस दौरान सपा के कार्यकर्ताओं ने किसानों को जागरूक भी किया.
मौजूदा सरकार किसानों का कर रही शोषण
पदयात्रा के दौरान जिलाध्यक्ष जयसिंह 'जयन्त' ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने एवं कर्ज माफी का दिलासा देकर उनका शोषण कर रही है.
किसानों के साथ छलावा
जनहित के कामों में वर्तमान सरकार की कोई रूचि नहीं दिखाई देती है. साथ ही किसानों को उनके धान एवं गेहूं का उचित मूल्य दिलाने के नाम पर उन्हें लूटने का काम कर रही है. पदयात्रा में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरोज यादव, अमान खान, अधिवक्ता राम सिंह यादव, लाला रमीज खान, लुकमान मंसूरी, इब्राहिम मंसूरी, जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, पूर्व विधायक इरशाद खान, एवं सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.