लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर समाजवादी खेमे में भी बेचैनी पैदा कर दी है. हालांकि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक उनके बयान को बहुत तवज्जो नहीं दे रहे हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगला प्रधानमंत्री गठबंधन से होगा और इसका फैसला अखिलेश यादव करेंगे.
लखनऊ: समर्थक बोले मुलायम नहीं अब अखिलेश करेंगे प्रधानमंत्री का फैसला - यूपी न्यूज
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर समाजवादी खेमे में भी बेचैनी पैदा कर दी है. हालांकि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगला प्रधानमंत्री गठबंधन से होगा और इसका फैसला अखिलेश यादव करेंगे.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर मौजूद कार्यकर्ताओं ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में मुलायम सिंह यादव ने जो कहा है उससे पार्टी की राय क्या है, यह अखिलेश यादव तय करेंगे. समर्थकों ने कहा कि हम तो मुलायम सिंह यादव के बजाय अखिलेश यादव की बात को ही मानेंगे. जहां तक मुलायम सिंह यादव की बात है तो उन्हें कुछ याद नहीं रहता है. हो सकता है उन्होंने भूल में ऐसा कहा हो. पार्टी समर्थकों ने जोर देकर कहा कि मुलायम सिंह यादव को हम लोग अपना नेता मानते हैं, लेकिन राजनीतिक फैसले तो अखिलेश यादव के ही माने जाएंगे.