लखनऊ: प्रदेश सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान लखनऊ पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज के दौरान पार्टी की कई महिला कार्यकर्ताओं को भी गंभीर चोटें आईं. इन महिला समर्थकों का कहना है कि वह उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही थी. इस दौरान लखनऊ पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया. जिसमें कई महिला समर्थकों को गंभीर चोटें आई हैं.
लखनऊ: प्रदर्शन कर रहे सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज, कई घायल
यूपी में बिगड़ी कानून-व्यवस्था को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे सपा समर्थकों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी. पुलिस लाठी चार्ज में कई सपा समर्थकों को गंभीर चोटें आईं. सपा महिला समर्थक का कहना है कि सपाई उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे.
प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था और लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर शुक्रवार समाजवादी पार्टी प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिला समर्थक विरोध प्रदर्शन करने के लिए पहुंची.
उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कर रहे थे प्रदर्शन
सपा महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहीं थीं, लेकिन इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और महिलाओं को जूतों से मारा. सपा नेता पवन मनोचा का कहना है वह लोग शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन इस दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज के दौरान कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं तो कई लोग बेहोश हो गए.