लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मंगलवार को लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जनपदों में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने ‘हाथरस की बेटी का स्मृति दिवस‘ मनाया. दीप जलाकर दलितों, महिलाओं के प्रति अत्याचार की याद दिलाई.
समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि हाथरस की दुष्कर्म पीड़िता की मृत्यु के बाद बिना परिवारीजनों की उपस्थिति में शासन-प्रशासन ने जबरन आधीरात को पेट्रोल डालकर शव जला दिया था. इस अमानवीय कृत्य का समाजवादी पार्टी ने पुरजोर तरीके से विरोध किया था. उन्होंने बताया कि प्राप्त विवरण के अनुसार आज विभिन्न जनपदों में पार्टी कार्यालयों पर ‘हाथरस की बेटी का स्मृति दिवस‘ प्रतीक स्वरूप दीप जलाकर मनाया गया.
सपाइयों ने दीप जलाकर हाथरस की बेटी का मनाया स्मृति दिवस - हाथरस मामले पर सपा का बीजेपी पर हमला
राजधानी लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं ने ‘हाथरस की बेटी‘ का स्मृति दिवस मनाया. आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सपा कार्यकर्ताओं ने हाथरस की बेटी को श्रद्धांजलि देने के बाद दो मिनट का मौन रखा.
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद भी उसके शव के साथ सम्मान प्रदर्शित नहीं करने के लिए भाजपा सरकार की निंदा की. उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हाथरस की बेटी को श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन रखा गया.
इसे भी पढ़ें-Unnao Bridge Collapse : उन्नाव-कानपुर को जोड़ने वाला पुल हुआ जर्जर, हादसों को दे रहा दावत
9 दिसंबर को सपा कार्यालय पर बड़ी बैठक
समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के सभी जिला/महानगर अध्यक्षों और प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों के विधानसभा अध्यक्षों की एक आवश्यक बैठक आगामी 9 दिसम्बर को सुबह 10 बजे समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय पर बुलाई गई है. बैठक को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव सम्बोधित करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप