लखनऊ: देश में बढ़ती बेरोजगारी और निजीकरण के विरोध में विपक्ष सरकार के खिलाफ लामबंद होता नजर आ रहा है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ ही समाजवादी पार्टी भी सरकार के खिलाफ खुलकर सड़क पर उतर आई है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर रोजगार की मांग को लेकर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. युवा समाजवादी कार्यकर्ताओं ने बुधवार रात 9 बजे हाथों में मसाल और टॉर्च जलाकर जुलूस निकाला.
रोजगार की मांग को लेकर सीएम आवास कूच कर रहे समाजवादियों को पुलिस ने लिया हिरासत में - लखनऊ न्यूज
यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी और निजीकरण के विरोध में बुधवार रात 9 बजे हाथों में मशाल लेकर प्रदर्शन किया. वहीं गोमतीनगर के 1090 चौराहे से मुख्यमंत्री आवास तक जाने के क्रम में पुलिस ने दर्जनों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.
खास बातें
- रोजगार की मांग को लेकर सड़क पर उतरे सामाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ता.
- समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने हाथों में मशाल और टॉर्च जलाकर रात में निकाला जुलूस.
दरअसल, बुधवार की रात 9 बजे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता राजधानी के 1090 चौराहे से मुख्यमंत्री आवास तक के लिए जुलूस निकाले थे. समाजवादी छात्र सभा की नेता पूजा शुक्ला के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने हाथों में मशाल, मोमबत्ती और टॉर्च जलाकर प्रदर्शन किया. हालांकि मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच कर रहे सभी समाजवादियों को पुलिस ने बीच रास्ते में ही हिरासत में ले लिया. प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के दौरान पुलिस को कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी. सड़क पर उतरे समाजवादियों को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.