लखनऊ: उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले में पूरे देश में उबाल है. इसी को लेकर आक्रोशित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार देर शाम विधानसभा के सामने सीएम योगी आदित्यनाथ का पुलता फूंका. वहीं आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोध में नारेबाजी भी की.
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाने की घटना के बाद देशभर में उबाल देखा जा रहा है. वहीं इस घटना से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सपा छात्र नेत्री पूजा शुक्ला के नेतृत्व में विधानसभा के बाहर सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका.