बूथ समितियों में महिलाओं को जिम्मेदारी देगी सपा. देखें खबर लखनऊ : समाजवादी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी चुनावी तैयारियों के साथ ही अपने संगठन को चुस्त दुरुस्त करने पर भी ध्यान दे रही है. बूथ कमेटियों में सपा अब महिलाओं की भी भागीदारी करने की रणनीति बनाई है. जिससे मतदाता जागरूकता अभियान और अन्य संगठन के कामकाज में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाई जा सके. इसको लेकर पार्टी अपनी बूथ कमेटियों में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का काम करेगी.
सपा मुखिया का संगठन की मजबूती पर फोकस.
दरअसल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी अपने संगठन को भारतीय जनता पार्टी के बूथ मैनेजमेंट की तर्ज पर मजबूत करने की योजना बना चुकी है. पिछले महीने समाजवादी पार्टी ने अपने बूथ संगठन को मजबूत करने के दिशा निर्देश पार्टी पदाधिकारी को दिए थे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की तरफ से बूथ समितियां के गठन की बात कही गई थी. जिसमें एक दर्जन लोगों को बूथ समिति में शामिल करने की दिशा निर्देश दिए गए थे.
सपा मुखिया का संगठन की मजबूती पर फोकस. मतदाता जागरूकता अभियान में और चुनाव के दौरान महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और स्थानीय स्तर पर पोलिंग स्टेशनों तक उन लोगों को पहचाने और अपने पक्ष में मतदान कराए जाने की योजना को लेकर समाजवादी पार्टी महिलाओं की भागीदारी अधिक करने की रूपरेखा तैयार की है. सपा ने अपने बूथ समितियां में प्रत्येक समिति में महिलाओं को जिम्मेदारी देने की योजना बनाई है. जिससे संगठन में महिलाओं की सहभागिता बढ़ेगी और महिलाएं सपा बहुत समितियां को मजबूत करते हुए संगठन के कामकाज अभियान में महिलाओं को शामिल करने का काम करेंगे. एक बूथ समिति में समाजवादी पार्टी तीन से चार महिला कार्यकर्ताओं को शामिल करने की बात कही है. साथ ही इसमें जाति समीकरण को भी ध्यान दिया जाएगा. जिससे समाजवादी पार्टी अपने संगठन में महिलाओं की सहभागिता बढ़े और इसका संदेश भी राजनीतिक रूप से समाजवादी पार्टी को फायदे के रूप में मिलेगा.
समाजवादी पार्टी संगठन में फ्रंटल संगठन के रूप में समाजवादी महिला सभा का गठन किया गया है. सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर जूही सिंह को जिम्मेदारी दी गई है. सभी जिलों में भी जिला महिला सभा की कार्यकर्ता और पदाधिकारी कम कर रही हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी ने अपने सबसे महत्वपूर्ण बूथ संगठन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की बड़ी योजना बनाई है. जिससे चुनाव के दौरान न सिर्फ फायदा मिले, बल्कि इन समितियों के माध्यम से समाजवादी पार्टी के अभियान और कार्यक्रमों को भी सफल बनाने में कामयाबी मिल सकेगी.
यह भी पढ़ें : शीघ्र शुरू होगी यूपी में तीस हजार सोलर पंप लगाने की प्रक्रिया, कृषि मंत्री ने दिए निर्देश