लखनऊ : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नगर निकाय चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गठबंधन करने का काम किया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक नगर निकाय के सीट जीतने के लिए अखिलेश यादव ने प्रयोग किया है. समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल के साथ सामंजस्य बनाकर चुनाव मैदान में उतरेगी और जहां रालोद की स्थिति अच्छी होगी, वहां रालोद के उम्मीदवारों उतरेंगे. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के सपा के गढ़ में उम्मीदवार उतारे जाएंगे. जिससे निकाय चुनाव में अच्छी जीत दर्ज की जा सके.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh yadav) और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Rashtriya Lok Dal President Jayant Chowdhary) के बीच पिछले दिनों बातचीत हुई थी. इस दौरान नगर निकाय चुनाव में अच्छी जीत दर्ज करने को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार की गई है. इस के क्रम में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेताओं की एक कमेटी भी बनाई गई है. जिससे आपसी सहमति के आधार पर कौन किस सीट पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ सकता है. किस सीट पर जाति समीकरण क्या है. जहां राष्ट्रीय लोकदल की स्थिति काफी मजबूत मानी जाती है. उन सीटों पर राष्ट्रीय लोक दल अपने उम्मीदवार उतारने का काम करेगा.