लखनऊः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 100वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. प्रधानमंत्री के संबोधन को लेकर समाजवादी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में ज्यादातर देश के किसानों और गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों और शिक्षकों को संबोधित कर रहे हैं. लगे हाथ 25 दिन से अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों की समस्याओं का भी समाधान कर देते तो अच्छा होता.
किसानों के लिए प्रधानमंत्री के पास नहीं है वक्तः सपा
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 100वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. जिसे लेकर लखनऊ में सपा प्रवक्ता ने निशाना साधा. अनुराग भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास किसानों के लिए वक्त नहीं है.
'शैक्षिक संस्थानों में बंद हो धर्म की राजनीति'
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री को बीजेपी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को नसीहत देनी चाहिए, कि शैक्षिक संस्थानों में जाति धर्म की राजनीति बंद करें. अनुराग भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री को शिक्षा के स्तर को और अधिक मजबूत करना चाहिए. जिससे बच्चों का भविष्य अच्छा हो सके.
'जनता करेगी हिसाब'
सपा लगातार बीजेपी पर हमलावर है. सपा केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमले बोल रही है. कभी कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर तो कभी किसानों के मुद्दे पर, समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि यह सरकार जनविरोधी है, और आने वाले दिनों में प्रदेश की जनता इसका हिसाब करेगी.