उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसे तंज, कहाः नौजवानों को BJP सरकार ने दिया लाठी और बेरोजगारी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने नौजवानों को सिर्फ लाठीचार्ज और बेरोजगारी का अभिशाप दिया है.

etv bharat
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसे तंज

By

Published : Jan 27, 2022, 6:05 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 10:44 PM IST

लखनऊः एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने नौजवानों को केवल लाठीचार्ज और बेरोजगारी का अभिशाप दिया है. हर साल 70 लाख नौकरी का वादा करने वाली बीजेपी की सरकार ने 4 लाख नौकरी देने की फर्जी घोषणा की. लेकिन उनका नाम और पता नहीं बताती है. लाखों नौजवान कोरोना के संक्रमण के दौर में अपनी नौकरियां गवां चुके हैं. प्रदेश की डबल इंजन की सरकार भी नौजवानों को कोरे आश्वासन देती रही है और भटकाने के लिए झूठे आंकड़ों के विज्ञापन छपवाती है.

एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जारी बयान में कहा कि प्रयागराज में अपने रोजगार के लिए हक की आवाज बुलंद करने वाले बेगुनाह छात्रों पर पुलिस ने जिस बर्बरता से प्रहार किया, वो घोर निंदनीय है. नौजवानों ने भी इस बार इरादा कर लिया है कि वो बीजेपी के ऐतिहासिक पतन का उदाहरण होंगे. यूपी टीईटी परीक्षा में अभ्यर्थियों के साथ सरकार अन्याय करने से बाज नहीं आ रही है.

उन्होंने कहा कि सत्ता के संरक्षण में अंधी हो चुकी पुलिस की निर्ममता के उदाहरण बढ़ते ही जा रहे हैं. लखीमपुर में पिछले दिनों एक 16 साल के बच्चे को चोरी के जुर्म में थाने के अंदर पीट-पीटकर मार दिया गया. वीभत्सता के ऐसे चेहरे बीजेपी सरकार में आम हो चुके हैं. लखीमपुर में ही शांतिप्रिय किसान प्रदर्शनकारियों को एक केंद्रीय मंत्री के बेटे ने जीप चढ़ाकर कुचल दिया.

एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि युवाओं को रोजगार के अलावा लैपटॉप और वाईफाई का फ्री कनेक्शन का वाद बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किया था. उसने इन वादों को भी वैसे ही कूड़े के ढेर में डाल दिया, जैसे उसने संकल्पपत्र के पहले पन्ने में किसानों के साथ किए गए वादों का हश्र किया है.

इसे भी पढ़ें-यूपी विधानसभा चुनाव 2022: मुलायम के करीबी को मायावती ने दिया टिकट, नई लिस्ट में दो प्रत्याशी बदले

एसपी अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी जान ले कि युवाओं का अनादर बीजेपी को बहुत महंगा पड़ेगा. युवा आज समाजवादी पार्टी के साथ है, क्यों कि उनके हर संघर्ष में समाजवादी ही साथ निभाते रहे हैं. इसलिए अब बीजेपी को यही अभ्यर्थी हर बूथ पर पराजय का कारण बनेंगे. छात्रों के साथ वादाखिलाफी की भी बीजेपी को जवाबदेही देनी पड़ेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि रायबरेली के सरकारी देशी शराब के ठेके से लेकर शराब पीने से 12 लोगों की मौत और कई लोगों के बीमार होने की सूचना दर्दनाक और मन को विचलित करने वाली है. समाजवादी पार्टी ने नकली और जहरीली शराब बेचने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही मृतक आश्रितों को 50 लाख रुपये और घायलों को समुचित इलाज की व्यवस्था किए जाने की मांग की है.

Last Updated : Jan 27, 2022, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details