लखनऊः महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि भविष्य में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर खादी को आगे बढ़ाया जाएगा. इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि महात्मा गांधी के प्रयासों से ही लाखों कुर्बानियों के बाद हमारा देश आजाद हुआ है. हम राष्ट्रपिता के साथ प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी को भी याद कर रहे हैं. उन्होंने नारा दिया था जय जवान जय किसान. अगर हम दोनों महापुरुषों को याद करें और दोनों के बताए हुए रास्ते पर चलें तो हमारा समाज, प्रदेश और देश ऊचाइयों पर पहुंचेगा.
उन्होंने कहा कि अभी जो परिस्थितियां हैं, उनमें सबसे ज्यादा गांधीवादी होने की जरूरत है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अंग्रेजों से लड़े, उनका अंग्रेजों ने कुछ नहीं बिगाड़ पाया. एक विचारधारा की वजह से वो हमारे बीच में नहीं रहे. एक ऐसी विचारधारा जिसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जान ले ली. आज सभी गांधीवादी लोगों को और भारत को आजाद देखने वाले सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि जो सोच और जिस विचारधारा ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जान ले ली. आज सभी गांधीवादी लोगों को और भारत को आजाद देखने वाले सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि जो सोच और जिस विचारधारा ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जान ली उस विचारधारा को हमेशा के लिए खत्म करना है. आज हमें गांधी जयंती पर संकल्प लेना चाहिए. आज जवान भी दुखी है. किसान भी दुखी हैं. जबकि लाल बहादुर शास्त्री का नारा था जय जवान जय किसान. आज किसानों को अपमानित होना पड़ रहा है. उन्हें आतंकवादी तक कहा जा रहा है. किसान हमारा खुशहाल होगा तो हमारा देश खुशहाल होगा.
ट्विटर पर नाथूराम गोडसे के ट्रेंड होने पर अखिलेश यादव ने कहा कि आज के समय जो इस विचारधारा को ट्रेंड कर रहे हैं. वो राष्ट्र के लोग नहीं हो सकते हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के फॉलोअर्स नहीं हो सकते हैं. उनकी विचारधारा को खत्म करने का आज गांधीवादी लोगों को संकल्प लेना होगा. जब तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहेगी. तब तक कानून व्यवस्था ठीक नहीं हो सकती है. क्योंकि सबसे ज्यादा अपराधियों को संरक्षण देने का काम कोई कर रहा है, तो भारतीय जनता पार्टी है. अभी हाल ही में बीजेपी की गुंडागर्दी देखने को मिली थी, जब जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव हुए थे. इस तरह की लूट प्रशासन से किसी ने नहीं कराई होगी, जिस तरह की भारतीय जनता पार्टी ने की है.
जब अधिकारियों से आप पॉलिटिकल काम लेंगे, तो उनसे क्या ऐसी उम्मीद करोगे कि वो लॉ एंड ऑर्डर को बेहतर करके दिखाएंगे. आज की सरकार की रिपोर्ट है कि बड़े पैमाने पर अधिकारी दफ्तरों से गायब थे. जनता की सुनवाई नहीं कर रहे हैं. ये एक जिले का नहीं पूरे उत्तर प्रदेश के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. सरकार के इशारे पर सरकार उनसे दूसरा काम लेती है. इसलिए अधिकारी जनता की सेवा नहीं कर रहे हैं.