लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP Supremo Akhilesh Yadav) ने जनवादी पार्टी सोशलिस्ट की 'भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ महारैली' में शिरकत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बीजेपी का सफाया तय है. ये उमड़ी भीड़ और लहराता हुआ झंडा देखकर साफ कह सकता हूं कि अब नहीं चाहिए भाजपा. भाजपा सरकार ने जितना दुख तकलीफ दिया है, उतना किसी सरकार ने नहीं दिया.
अखिलेश यादव ने कहा कि सुदूर जिलों से लोग यहां आये हुए हैं. जनक्रांति का ये कार्यक्रम हो रहा है. बीजेपी ने आपके समाज को जो धोखा दिया है और हक छीना है, उस बीजेपी को हटाने का काम करेंगे. इस मैदान के बगल में हवाई अड्डा है. पहले ये सरकार के हवाई अड्डा होते थे. लेकिन अब बिक गया है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ से फैसला लेकर जाना है कि साइकिल की सरकार बनाएंगे. जातीय जनगणना कराने का काम करेंगे, बाकी सरकार ये गणना नहीं कराना चाहती है. उन्हें लगता है कि सबको हिस्सेदारी देनी पड़ेगी. समाजवादी सरकार बनेगी तो जातीय जनगणना कराकर आपको अधिकारिक हिस्सेदारी देंगे. 2022 के चुनाव में ऐतिहासिक जीत होगी, चौहान समाज के लोग आगे आये और समाजवादी सरकार बनवाने का काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग आज शिलान्यास करने गए हैं, आज मैंने अखबार में देखा कि 90 हजार कुर्सियां लगी हैं, पीएम और सीएम समेत पूरी सरकार पहुंच रही है. फौज के लोग भी बुलाये हैं, मुझे खुशी है कि आज यहां पूरी कुर्सी भरी हैं. इस समाज के लोग कहीं सरकार में नहीं है फिर भी कुर्सियां भर दी हैं. वोट के बदले अपना अपमान का बदला लेंगे. भाजपा के लोग एक तरफ हवाई अड्डा बेच रहे हैं और दूसरी तरफ हवाई अड्डे का शिलान्यास कर रहे हैं. ये सिर्फ चुनावी काम करते हैं. इन्होंने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में बैठेगा. दिल्ली का एयरपोर्ट 60 हजार करोड़ के घाटे में है. सब एयरलाइंस घाटे में हैं. उन्होंने कहा कि ये भाजपा का गणित क्या है जो मुनाफा कमा रहे हैं. ये एयरपोर्ट इसलिए बना रहे हैं बनते ही बेच देंगे.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ये भाजपा सरकार बड़े विज्ञापन छापती है दमदार सरकार, लेकिन कोई काम नहीं कर रही है. धान खरीद नहीं हो रही है, खाद नहीं मिल रही है. डीजल पेट्रोल महंगा हो गया है. आज किसान परेशान है. पेट्रोल 100 के पार हो गया है. कोई महंगाई नहीं रोक सकता है. आज महंगाई भाजपा की गलत नीतियों की वजह से है. आज नौजवानों के लिए नौकरी नहीं है. पढ़ाई चौपट हो गई है भाजपा सरकार में. अच्छी शिक्षा भी नही दे पा रहे हैं. जबकि दावा बहुत करते हैं.