लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी राज में अपराधियों का बोलबाला है. अवैध खनन हो या फिर जहरीली शराब की बिक्री, ये सभी अवैध धंधे सत्ता के संरक्षण में चल रहे हैं. अपने अबतक के कार्यकाल में जनसामान्य के प्रति बीजेपी का व्यवहार पूर्णतया संवेदनहीन रहा है. चाहे वो कोरोना संक्रमण से हजारों मौतों का मसला हो या फिर जहरीली शराब पीने से हुई सैकड़ों मौत का. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हकीकत ये है कि प्रदेश में बीजेपी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश हत्या प्रदेश बन गया है.
एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि प्रदेश के आजमगढ़, बदायूं, अंबेडकरनगर, आगरा, चित्रकूट, एटा और प्रयागराज सहित अन्य कई जनपदों में सैकड़ों लोग जहरीली शराब पीकर मर चुके हैं. सहारनपुर में तो 74 मौतें भी हो चुकी हैं. साढ़े चार साल में भाजपा की सरकार में जहरीली शराब का धंधा बेरोकटोक चला है. चूंकि शराब माफियाओं को सत्ता का संरक्षण मिलता रहा हैं. इस वजह से अब तक शराब के अवैध धंधे पर रोक नहीं लग पाई है. खुद सरकारी ठेकों से जहरीली शराब बिकने की शिकायतें मिलती रही हैं. लेकिन बीजेपी सरकार का इस सब पर कोई नियंत्रण नहीं है.
उन्होंने कहा कि सच तो ये है कि भाजपा राज में मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. समाज का हर वर्ग निराशा, हताशा में डूबा हुआ है. अवसाद के हालात में मौत को गले लगाने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं दिखता है. किसान देश का अन्नदाता है. उसको सबसे ज्यादा उपेक्षित किया गया है. उसको अपनी फसल की न तो एमएसपी मिलती है और नहीं उसकी आय दोगुनी करने का वादा पूरा हुआ है. गन्ना किसान सालों से अपने बकाया भुगतान के लिए परेशान है. हर ओर से त्रस्त किसान आत्महत्या करने को मजबूर है. किसान आंदोलन के दौरान ही बड़ी तादात में किसानों की जाने गई हैं.