लखनऊ :समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ में मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा सहित पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. सिंगार नगर स्टेशन से अखिलेश यादव सपा की मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा व अन्य पार्षद प्रत्याशियों के साथ मेट्रो में सवार हुए. प्रचार करते हुए उन्होंने सपा उम्मीदवारों को जिताने के लिए जनता का सहयोग मांगा. मेट्रो से प्रचार के बाद अखिलेश यादव गोमती रिवरफ्रंट पहुंचे. वहां गोमती की बदहाली का मुद्दा उठाया. इस दौरान भाजपा सरकार पर हमला बोला.
पूर्व सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में गोमती रिवरफ्रंट बनाया गया था. इससे गोमती को साफ-सुथरा बनाने की तैयारी थी, लेकिन आज गोमती की स्थिति पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है. गोमती में जगह-जगह बिना शोधन के नाले गिर रहे हैं. अखिलेश यादव ने गोमती में आ रही गंदगी भी मीडिया के कैमरों के सामने दिखाई. उन्होंने कहा कि नगर निगम में समाजवादी पार्टी चुनाव जीतती है तो एक बार फिर बड़े स्तर पर शहर को चमकाने का काम किया जाएगा.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि रिवरफ्रंट नए और पुराने लखनऊ को जोड़ता है. ये देश का सबसे अच्छा रिवर फ्रंट है. सरकार ने काम किया होता तो गोमती साफ हो जाती. लोगों के पास घूमने-फिरने की जगह होती, लेकिन इसे बदहाल कर दिया गया. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने मेट्रो का एक्सटेंशन नहीं किया, क्योंकि इसे सपा ने बनाया था. आज अगर मेट्रो पूरे शहर में होती तो लोगों को जाम से भी निजात मिलती. उन्होंने कहा कि मैं कह सकता हूं कि यह पहली मेट्रो है जो बिना कॉस्ट बढ़ाए बनाई गई थी.
सपा मुखिया ने बहते नाले की ओर इशारा करते हुए कहा कि यही बीजेपी का विकास है. कोरोना के समय सरकार ने यहां बेरिकेडिंग लगा दी थी. आज लखनऊ में आईपीएल भी चल रहा है, इकाना को हमने बनाया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को हटाओ क्योंकि बीजेपी सिर्फ गंदगी फैला रही है. कैसरगंज से भाजपा सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह को लेकर हुए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं इस विषय पर नहीं बोलूंगा क्योंकि यूपी में चुनाव है.