उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

69 हजार अभ्यर्थियों के आमरण अनशन को सपा ने दिया समर्थन, अखिलेश यादव ने की यह अपील - अखिलेश यादव

लखनऊ के ईको गार्डन के बाहर 69 हजार शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले के विरोध में अभ्यर्थियों का धरना चल रहा है. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आमरण अनशन समाप्त करने की अपील की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 9:47 PM IST

लखनऊ : 69 हजार शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले के विरोध में अभ्यर्थियों द्वारा 563 दिन से लखनऊ के ईको गार्डन के बाहर चल रहे धरना एवं छह दिनों से चल रहे आमरण अनशन को समाजवादी पार्टी ने अपना पूरा समर्थन दिया.


'69 हजार शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों को नहीं मिला न्याय' : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा सरकार पिछड़े, दलितों, अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार कर अन्याय कर रही है. 69 हजार शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों को न्याय नहीं मिला है. उन्होंने आमरण अनशनकारियों से अपील की है कि वह आमरण अनशन तत्काल खत्म करें. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर शनिवार को समाजवादी पार्टी लखनऊ मध्य के विधायक रविदास मेहरोत्रा, लखनऊ पश्चिम के विधायक अरमान खान, लखनऊ के जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत और नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित के एक प्रतिनिधिमंडल ने जाकर 563 दिनों से चल रहे धरना, प्रदर्शन, आंदोलन को समर्थन देने और शिक्षकों की भर्ती में 6800 दलित एवं पिछड़ों की नियुक्ति देने की मांग की. रविदास मेहरोत्रा ने धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से 2024 में सत्ता परिवर्तन का शंखनाद करने की अपील की.'

यह भी पढ़ें : 69000 शिक्षक भर्ती मामला : अभ्यर्थियों ने उपमुख्यमंत्री के आवास का किया घेराव, जमकर की नारेबाजी

यह भी पढ़ें : 69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, CM आवास का घेराव करने पहुंचे थे, भेजे गए ईको गार्डन


प्रतिनिधिमंडल में यह रहे शामिल :इस अवसर पर अरमान खान, जयसिंह जयंत, सुशील दीक्षित सहित शब्बीर अहमद, संदीप पटेल, जावेद खान, शशिलेन्द्र यादव, इरशाद अहमद, अवनीश यादव, अहमद भाई, मोहम्मद अहमद आदि प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे.

यह भी पढ़ें : अखिलेश ने कहा-महिलाएं हटा सकती हैं भाजपा सरकार, डिंपल ने भी किया सर्मथन

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने कहा-भाजपा का दुष्प्रचार जारी, कर रही सत्ता का जमकर दुरुपयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details