लखनऊ : 69 हजार शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले के विरोध में अभ्यर्थियों द्वारा 563 दिन से लखनऊ के ईको गार्डन के बाहर चल रहे धरना एवं छह दिनों से चल रहे आमरण अनशन को समाजवादी पार्टी ने अपना पूरा समर्थन दिया.
'69 हजार शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों को नहीं मिला न्याय' : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा सरकार पिछड़े, दलितों, अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार कर अन्याय कर रही है. 69 हजार शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों को न्याय नहीं मिला है. उन्होंने आमरण अनशनकारियों से अपील की है कि वह आमरण अनशन तत्काल खत्म करें. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर शनिवार को समाजवादी पार्टी लखनऊ मध्य के विधायक रविदास मेहरोत्रा, लखनऊ पश्चिम के विधायक अरमान खान, लखनऊ के जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत और नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित के एक प्रतिनिधिमंडल ने जाकर 563 दिनों से चल रहे धरना, प्रदर्शन, आंदोलन को समर्थन देने और शिक्षकों की भर्ती में 6800 दलित एवं पिछड़ों की नियुक्ति देने की मांग की. रविदास मेहरोत्रा ने धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से 2024 में सत्ता परिवर्तन का शंखनाद करने की अपील की.'