लखनऊ :समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के बाहर छात्रों की समस्याओं को लेकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया. वहीं, सोमवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भी छात्र समस्याओं को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें :योगी सरकार ने दी स्वस्थ, सुरक्षित और आत्मनिर्भर प्रदेश की तस्वीर: डॉ. विशाल सक्सेना
समाजवादी छात्रसभा के इकाई अध्यक्ष अवनीश यादव ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि छात्रहित के मुद्दों को लेकर सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को ज्ञापन सौंपा. बताया कि छात्रों को छात्रावास तत्काल आवंटित करने, मेस में खाने की गुणवत्ता बेहतर करने व छात्रवृत्ति फॉर्म संशोधन की तिथि बढ़ाने की मांग की गई. छात्रों ने कहा कि समस्याओं का समाधान जल्द न हुआ तो समाजवादी छात्रसभा अहिंसक आंदोलन के लिए बाध्य होगी. वहीं, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा.