उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथ संबंधों को सपा प्रदेश अध्यक्ष ने नकारा

राजधानी लखनऊ में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कानपुर के हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथ सपा के संबंधों को नकारते हुए कहा कि एक पोस्टर से यह नहीं साबित हो जाता कि उसका सपा से संबंध है. वह केवल एक अपराधी है. वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार पर मुद्दे से ध्यान भटकाने का भी आरोप लगाया.

etv bharat
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल.

By

Published : Jul 4, 2020, 4:49 AM IST

लखनऊ: कानपुर मुठभेड़ के हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे के समाजवादी पार्टी से किसी भी तरह के संबंध को लेकर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि विकास दुबे का समाजवादी पार्टी से कभी कोई संबंध नहीं था और वह कभी सपा पार्टी का सदस्य भी नहीं रहा है. प्रदेश सरकार मामले की लीपापोती कर रही है. उन्होंने कहा कि सपा से संबंध की खबर बेबुनियाद और भ्रामक है. सिर्फ एक पोस्टर से उसके सपा संबंधों को साबित नहीं किया जा सकता है.

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विकास दुबे सिर्फ अपराधी है. सरकार अपनी कमियों को छिपाने के लिए हमेशा की तरह इस मामले को भी घुमाने में लगी है. जबकि बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेहाल है. उन्होंने कहा कि मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए प्रदेश सरकार ऐसा कर रही है.

अपराधी विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे की होर्डिंग की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. इसमें जिला पंचायत क्षेत्र घिमऊ से वह सदस्य पद की प्रत्याशी हैं और इस होर्डिंग पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहीं अरुणा कुमारी कोरी की फोटो लगी है. इसके अलावा होर्डिंग पर विकास दुबे की भी फोटो लगी है. जिसमें वह रिचा दुबे को विजयी बनाने का अनुरोध कर रहा है.

दरअसल होर्डिंग की फोटो तब तेजी से वायरल हुई जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की तरफ से ट्वीट कर प्रदेश की योगी सरकार पर विकास दुबे को संरक्षण देने का आरोप लगाया गया.

इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी इस होर्डिंग को लेकर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला गया. वहीं अब मामले में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल अपनी सफाई पेश कर रहे हैं. बता दें कि प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दलों से हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के संबंध बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details