उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद की घटना पर सपा ने साधी चुप्पी, बोलने से कतरा रहे सपाई - उत्तर प्रदेश खबर

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुरादाबाद में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरक्षाकर्मियों का मीडिया कर्मी के प्रतिनिधि के साथ हुई धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना के पीछे क्या कारण है इस पर बात करने के लिए समाजवादी पार्टी का कोई भी पदाधिकारी व प्रवक्ता कुछ भी बोलने से पूरी तरह से साफ-साफ बचता दिख रहा है.

मुरादाबाद की घटना पर सपा ने साधी चुप्पी
मुरादाबाद की घटना पर सपा ने साधी चुप्पी

By

Published : Mar 12, 2021, 7:48 AM IST

Updated : Mar 12, 2021, 1:56 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मुरादाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मीडिया कर्मियों के साथ सुरक्षाकर्मियों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व प्रवक्ताओं के मोबाइल नॉट रिचेबल हो गए हैं. इस बारे में समाजवादी पार्टी का कोई भी पदाधिकारी व प्रवक्ता कुछ भी बोलने से पूरी तरह से साफ-साफ बचता दिख रहा है.


प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा देर रात मुरादाबाद में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सुरक्षाकर्मियों का मीडिया कर्मी के प्रतिनिधि के साथ धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तू तू-मैं मैं के साथ साथ गाली गलौज की भी आवाज नहीं आ रही. सुरक्षा कर्मियों व समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने मीडिया प्रतिनिधियों को दौड़ाकर पीटा भी. मीडिया प्रतिनिधियों ने किसी तरह से अपने आप को बचाया इस घटना में घायल पत्रकार को अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा. सोशल मीडिया पर इस मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अखिलेश यादव पर जमकर तंज कसे जा रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी से जुड़े पदाधिकारी इसे सोशल मीडिया पर भाजपा की राजनीति बता रहे हैं हालांकि इस मामले पर समाजवादी पार्टी का कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहा है.

12 मार्च को रामपुर से रवाना करना है साइकिल यात्रा

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को 12 मार्च को रामपुर से आजम खान के प्रति सहानुभूति के लिए साइकिल यात्रा को हरी झंडी भी दिखानी है. इस साइकिल यात्रा के बहाने समाजवादी पार्टी आजम खान के प्रति अपना आजम प्रेम प्रदर्शित करेगी.

बताते चले कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इससे पूर्व भी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस में सवाल पूछने के जवाब में मीडिया कर्मी पर जमकर निशाना साधते हुए भाजपा का एजेंट तक बता डाला था. ऐसे में अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों की मीडिया कर्मियों के साथ की गई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है निश्चित रूप से अखिलेश यादव एक बार फिर से कटघरे में खड़े नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Mar 12, 2021, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details