लखनऊः एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव के खुद चुनाव न लड़ने को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि अखिलेश यादव गरीबों, नौजवानों और किसानों की आवाज हैं. वे 2012 का विधानसभा चुनाव भी नहीं लड़े थे और मुख्यमंत्री भी बने थे. हम समझते हैं कि आज देश में नौजवानों की, अगड़ों की, पिछड़ों की दलितों की सबकी आवाज अखिलेश यादव हैं.
अखिलेश यादव पूरे उत्तर प्रदेश में पार्टी का प्रचार करेंगे और 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. अखिलेश यादव एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे. उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी अपनी चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार चुनावी दौरे पर हैं. अपनी विजय रथ यात्रा भी निकाल रहे हैं. पार्टी प्रत्याशियों को लेकर भी वो लगातार मंथन कर रहे हैं. जिससे जल्द से जल्द समाजवादी पार्टी के टिकटों का बंटवारा किया जा सके. 2012 के विधानसभा चुनाव में भी अखिलेश यादव ने समाजवादी साइकिल निकालने का काम किया था. समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी. जिसके बाद मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया था.