उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी सरकार की नाकामी के कारण मर रही प्रदेश की जनता: भदौरिया

समाजवादी पार्टी ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है. योगी सरकार को पूरी तरह असफल बताया है.

अनुराग भदौरिया
अनुराग भदौरिया

By

Published : May 12, 2021, 3:20 PM IST

लखनऊः प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. योगी सरकार को पूरी तरह असफल बताया है.

ये बोली सपा
जहरीली शराब पीने से हो रही मौतों को लेकर समाजवादी पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सत्ता पर जब से योगी सरकार आई है, तब से लगातार प्रदेश में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़ रही है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि प्रदेश के उन्नाव, कुशीनगर, आजमगढ़, लखनऊ, बाराबंकी, अंबेडकरनगर में जिस तरह से लगातार जहरीली शराब पीने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश सरकार जहरीली शराब के कारोबार को रोक पाने में पूरी तरह से असफल साबित हो रही है.

अनुराग भदौरिया, सपा प्रवक्ता
सरकार साबित हो रही असफलः भदौरियासमाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि जिस तरह से लगातार प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में मरीजों को ना तो बेड मिल रहा है, ना वेंटिलेटर मिल पा रहा है. ऑक्सीजन और एंबुलेंस के अभाव में लगातार लोगों की मौत हो रही है. बावजूद इसके प्रदेश सरकार जहरीली शराब के कारोबार को रोक पाने में असफल साबित हो रही है. इससे ऐसा लगता है कि यूपी की जनता के भाग्य में मरना ही लिखा है.

इसे भी पढ़ेंः आजम खां की खराब तबीयत के लिए उत्तर प्रदेश सरकार जिम्मेदार: प्रो. राम गोपाल यादव

आठ लोग हो चुके हैं निलंबित
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जनपद में जहरीली शराब पीने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले में प्रदेश सरकार ने पुलिस और आबकारी विभाग के आठ लोगों को निलंबित भी कर दिया है. इससे पूर्व भी प्रदेश के लखनऊ, बाराबंकी, आजमगढ़, कुशीनगर सहित कई जनपदों में जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details