उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं को ट्रिपल तलाक की नहीं, 'ट्रिपल' सेफ्टी की जरूरत: राजेन्द्र चौधरी - सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी

राजधानी में छपाक मूवी देखने जा रहे सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. सपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा महिलाओं की हितैषी नहीं है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने छपाक मूवी के लिए पूरा हॉल बुक कर लिया है. गोमतीनगर स्थित वेब सिनेमा हॉल में शुक्रवार को सपा कार्यकर्ता छपाक फिल्म देखेंगे.

etv bharat
सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी

By

Published : Jan 10, 2020, 3:59 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर शुक्रवार को छपाक फिल्म के रिलीज पर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मुफ्त में यह फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंच रहे हैं. सपा के तमाम नेता भी छपाक फिल्म देखने पहुंच रहे हैं. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी भी छपाक फिल्म देखने के लिए पहुंचे.

मीडिया से बात करते सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी.

राजेन्द्र चौधरी ने भाजपा को बताया महिला विरोधी
सिनेमा हॉल के अंदर जाने से पहले सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने प्रेस कान्फ्रेंस की और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा कभी भी महिलाओं के प्रति संजीदा नहीं रही है, जबकि समाजवादी पार्टी हमेशा से ही महिलाओं की हितैषी रही है. सपा प्रवक्ता ने कहा कि यह अखिलेश यादव ही थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री रहते एसिड अटैक विक्टिम्स के लिए एक शीरोज कैफे खुलवाया, जहां पर वे काम कर रही हैं. इस पर भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बुरी नजर डाल रखी थी लेकिन अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने साफ कह दिया कि किसी भी कीमत पर सिरोज कैफे से यह एसिड अटैक विक्टिम्स नहीं हटेंगी.

घर, सड़क और कार्यक्षेत्र में महिलाओ को मिले सुरक्षा
समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बीजेपी को घेरते हुए यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं के लिए ट्रिपल तलाक की बात करती है, जबकि समाजवादी पार्टी महिलाओं के लिए ट्रिपल सेफ्टी की बात करती है. राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि महिलाओं को घर, सड़क और कार्यक्षेत्र पर सुरक्षा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो अखिलेश यादव ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर 1090 की व्यवस्था शुरू की थी. लेकिन इस सरकार ने उस व्यवस्था को भी चौपट करने का काम किया है.

महिलाओं के प्रति बढ़े हैं अपराध
महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के जो आंकड़े सामने आए हैं, वह बताने के लिए काफी हैं कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं की क्या स्थिति है. महिलाओं के प्रति लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. यूपी देश में इस मामले में टॉप पर है. छपाक फिल्म पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजेंद्र चौधरी ने कहा कि फिल्म का बिल्कुल भी विरोध नहीं होना चाहिए. समाजवादी पार्टी ने इसीलिए अपने कार्यकर्ताओं को मुफ्त में आज फिल्म दिखा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details