उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

FILM CITY IN UP: योगी सरकार पर सपा का हमला, कहा- समाजवादी की देन है 'फिल्म सिटी' - यूपी में फिल्म सिटी

यूपी में फिल्म सिटी के निर्माण की घोषणा के बाद से इस मुद्दे पर राजनीति भी तेज हो गई है. सपा नेता अनुराग भदौरिया ने कहा कि भाजपा सरकार सपा के कामों का फीटा काट रही है. उनका दावा है कि यह 'फिल्म सिटी' भी समाजवादी की देन है.

सपा सरकार की देन की यूपी की फिल्म सिटी.
सपा सरकार की देन की यूपी की फिल्म सिटी.

By

Published : Sep 22, 2020, 10:54 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में हैदराबाद की 'रामोजी राव फिल्म सिटी' की तरह नई फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की है. इसके लिए मंगलवार को कई फिल्मी हस्तियां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने पहुंचे. वहीं सीएम योगी की इस घोषणा को समाजवादी पार्टी ने जुमला करार दिया है. सपा के नेता अनुराग भदौरिया ने योगी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यह सरकार हमेशा समाजवादी सरकार के किए हुए कामों का फीता काटती रही है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म सिटी समाजवादी की देन है.

2022 में साइकिल इन बीजेपी आउट
सपा नेता अनुराग भदौरिया ने कहा कि साढ़े तीन साल से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, लेकिन भाजपा सरकार लगातार जुमले फेंक रही है. अब भाजपा सरकार फिल्म सिटी वाला जुमला लेकर आई हैं. लगता है कि भाजपा ये भूल गई है कि आज तक वह समाजवादी पार्टी के कामों का उद्घाटन कर रहे हैं. वे लगातार समाजवादी पार्टी की योजनाओं का फीता काट रहे हैं. जबकि योगी सरकार ने नाम बदलने के सिवाए सूबे में कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि यह फिल्म सिटी समाजवादी की देन है और फिल्म उद्योग बंधु भी समाजवादी ने बनाया था. अब उसमें भी जुमला फेंककर अपने आप को कैश करना चाहते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता समझ गई है कि बीजेपी कुछ करने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में साइकिल इन बीजेपी आउट होना तय है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नोएडा में नई फिल्म सिटी बनाने की कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. साथ ही भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई भी प्रारंभ हो गई है. फिल्म सिटी का एक पार्ट लखनऊ में भी बनना है, उस पर भी मंथन शुरू हो गया है. विपक्षी दल भले ही नई फिल्म सिटी के नाम पर योगी सरकार पर हमलावर हों, लेकिन नई फिल्म सिटी बनने से उत्तर प्रदेश के कलाकार काफी खुश हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details