लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए अध्यादेश पारित कर दिया गया. इससे धर्म परिवर्तन को एक अपराध की श्रेणी में भी लाया जाएगा. वहीं पूर्व मंत्री और सपा नेता अनुराग भदौरिया ने वीडियो जारी करते हुए लव जिहाद कानून का विरोध किया. साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की.
लव जिहाद का राजनीतिकरण कर रही भाजपा: सपा - भाजपा बना रही राजनीतिक माहौल
यूपी के लखनऊ में योगी सरकार की कैबिनेट द्वारा धर्म परिवर्तन को रोकने के अध्यादेश पारित होने के बाद सपा में मंत्री रहे अनुराग भदौरिया ने भाजपा पर निशाना साधा. भदौरिया ने कहा कि भाजपा लव जिहाद का राजनीतिकरण कर रही है. इस बीच भदौरिया ने एक वीडियो के जरिए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग भी उठाई.
सपा ने साधा भाजपा पर निशाना
धर्म परिवर्तन के इस अध्यादेश को लेकर पूर्व मंत्री अनुराग भदौरिया ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि हिंदुस्तान का कोई भी व्यक्ति अपना जाति धर्म छिपाकर किसी लड़की से संबंध बनाता है या उसे धोखा देता है तो यह जुर्म है. ऐसे व्यक्ति को कानूनन कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. लेकिन भारतीय जनता पार्टी उस लड़की को न्याय दिलाने के स्थान पर इस मामले को राजनीतिक रूप देने में लगी है.
कैबिनेट में धर्म परिवर्तन अध्यादेश पारित
पूर्व मंत्री अनुराग भदौरिया का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी इस मामले पर राजनीतिक माहौल बनाना चाहती है. हमारे समाज के लिए यह चिंता का विषय है. इस पर हम लोगों को चिंतन करने की जरूरत है. बताते चलें कि प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट में धर्म परिवर्तन अध्यादेश पारित कर दिया है. ऐसे में जाति धर्म छिपाकर किसी लड़की से दोस्ती या संबंध बनाने वाले लोग अपराध की श्रेणी में आएंगे.