उत्तराखंड के लिए सपा ने जारी की 30 प्रत्याशियों की पहली सूची, देखिए किसे कहां मिला टिकट - समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी
उत्तराखंड में चुनाव बिगुल फूंक चुका है. विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने 30 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने उम्मीदवारों की घोषणा की है.
UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath up chunav 2022 UP Election 2022 up election news in hindi up election 2022 district wise यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव Samajwadi Party President Akhilesh Yadav Uttarakhand assembly elections उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 uttarakhand assembly election 2022 SP released the first list
By
Published : Jan 16, 2022, 8:08 PM IST
|
Updated : Jan 16, 2022, 10:29 PM IST
लखनऊ : उत्तराखंड में सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से चुनाव मोड में आ गए हैं. चुनाव की तारीख के ऐलान होते ही हर दल अपने प्रत्याशियों का लिस्ट जारी करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने भी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. इस लिस्ट में 30 उम्मीदवारों को टिकट मिला है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने उम्मीदवारों की घोषणा की है. इस सूची में 30 विधानसभा सीट से प्रत्याशियों को सपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है.
गौरतलब है कि, उत्तराखंड में चुनाव बिगुल फूंक चुका है, समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सियासत गर्मा दी है. वहीं, यूपी से अलग होकर बने उत्तराखंड की राजनीति में समाजवादी पार्टी की साइकिल कभी चढ़ नहीं सकी. दो दशक में विधानसभा चुनाव में हर बार पार्टी ने किस्मत आजमाने की कोशिश की, लेकिन पार्टी एक बार भी अपना खाता भी नहीं खोल सकी. लेकिन इस बार सपा की नजर उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के साथ ही मैदानी जिलों पर भी है. बीजेपी और कांग्रेस के गणित को बिगाड़ने के लिए सपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में देखना होगा कि सपा 2022 के विधानसभा चुनाव में करिश्मा कर पाती हैं या नहीं?