उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में CAA के खिलाफ सपा का प्रदर्शन, नेताओं ने खुलेआम प्रशासन को किया चैलेंज

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर सपाइयों ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसी के तहत एटा और फर्रुखाबाद में भी सपा के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा के कार्यकर्ताओं और पुलिस में तीखी झड़प भी हुई.

ETV BHARAT
यूपी में CAA के खिलाफ सपा का प्रदर्शन.

By

Published : Dec 19, 2019, 7:10 PM IST

एटा:जिले में धारा 144 का खुला उल्लंघन दिखाई पड़ा है. यहां सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर धरना दिया गया. धरने के दौरान सपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को खुला चैलेंज देते हुए सपा कार्यकर्ताओं को जेल भेजने की चुनौती दी. कई घंटे चले धरने के बाद सपा की तरफ से जिला प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.

एटा में CAA के खिलाफ सपा का प्रदर्शन.

सीएए के खिलाफ प्रदर्शन

  • कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर सपा के सैकड़ों कार्यकर्ता धरना देने पहुंचे.
  • इस दौरान पार्टी के कई नेताओं ने भाजपा सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन कानून का जमकर विरोध किया.
  • सपा द्वारा आयोजित धरने में नागरिकता संशोधन कानून का कड़ा विरोध किया गया.
  • इस दौरान लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष जमाल ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार जो राजनीति कर रही है.

फर्रुखाबाद में CAA के विरोध में सपा का धरना प्रदर्शन

फर्रुखाबाद:जिले में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर सपाइयों ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जिला मुख्यालय के बाहर धरना देने की मांग पर अड़े समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस में तीखी झड़प भी हुई, जिसमें पूर्व प्रवक्ता पुष्पेंद्र यादव के सिर पर चोट लगने से वह घायल हो गए. उन्होंने पुलिसकर्मियों द्वारा मैगजीन से हमला करने का आरोप लगाया.

नागरिकता संशोधन कानून विरोध

  • गुरुवार को आवास-विकास स्थित पार्टी कार्यालय से निकले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता फतेहगढ़ पहुंचे.
  • जहां भारी संख्या में मौजूद पुलिस फोर्स के साथ एएसपी त्रिभुवन सिंह ने उन्हें रोककर वापस जाने को कहा.
  • प्रदर्शनकारी नागरिकता अधिनियम को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरना देने की मांग करते रहे.
  • पुलिस को उन्हें वहां से हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
  • इसी बीच पुलिस से झड़प में पूर्व प्रवक्ता पुष्पेंद्र यादव के सिर पर चोट लगने से वह घायल हो गए.
  • नागरिकता कानून पर विरोध प्रदर्शन के चलते शहर में जगह-जगह भीषण जाम लगा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details