उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में सपा का CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन - यूपी में सपा का CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश में सपा CAA और NRC के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. सुलतानपुर में मुस्लिम महिलाएं भी CAA के विरोध में सड़कों पर उतरीं. कई जगहों पर पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की भी हुई.

Etv Bharat
यूपी में सपा का CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Dec 19, 2019, 4:16 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) CAA और NRC का विरोध कर रही है. प्रदेश के जिला मुख्यालय पर सपा CAA का जमकर विरोध कर रही है. कई जगह पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोकझोंक हुई.

लखनऊ में सपा का प्रदर्शन.

सुलतानपुर में CAA के विरोध में सड़क पर उतरी महिलाएं
CAA के विरोध में मुस्लिम महिलाएं सड़क पर उतर आई हैं. जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रही महिलाओं को प्रशासन ने पुलिस बल के सहयोग से रोक लिया. सड़क पर ही महिलाओं से ज्ञापन लिया गया और वापस जाने का दबाव बनाया गया.

सुलतानपुर में CAA के विरोध में सड़क पर उतरी महिलाएं.
  • सपा के प्रदर्शन के एलान के दिन मुस्लिम महिलाएं बड़ी संख्या में घरों से निकली.
  • महिलाओं ने एनआरसी का विरोध किया. महिलाओं ने कहा कि यह पक्षपातपूर्ण बिल है. इसे वापस लिया जाए.
  • प्रदर्शनकारी महिला नाजरीन ने कहा कि हमें जबरन रोका जा रहा है.

महिलाओं ने कहा कि हम कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को ज्ञापन देना चाहते हैं. ज्ञापन नहीं देने दिया जा रहा है. हर हाल में नागरिकता कानून रद्द किया जाना चाहिए. यह समाज के हित में नहीं है.

शाहजहांपुर में प्रदर्शन
CAA के खिलाफ सपा ने बृहस्पतिवार को शाहजहांपुर में जमकर हंगामा काटा. धारा 144 लागू होने के बावजूद बिना अनुमति के सपा ने धरना प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला मजिस्ट्रेट को सौंपा. सपा के जिलाध्यक्ष तनवीर खान की अगुवाई में सपा के कार्यकर्ताओं ने CAA के खिलाफ हंगामा काटा. सपा का कहना है कि नागरिक संशोधन बिल वापस लिया जाए. यह बिल देश-विरोधी है, इसीलिए सपा बिल का विरोध कर रही है. हिंदू-मुस्लिम की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है.

सपा का धरना प्रदर्शन.

लखनऊ में सपा का प्रदर्शन
सपा प्रदेश स्तर पर जिला मुख्यालयों पर NRC, CAA और यूपी में बढ़ते अपराधों समेत तमाम मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रही है. लखनऊ में जिला कार्यालय से बाहर निकलकर सपा कार्यकर्ता सड़क पर जोरदार विरोध कर रहे है. प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात है.

प्रयागराज में सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्कामुक्की
CAA को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम घोषित था. इसी के चलते पार्टी कार्यालय पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित होकर जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट की ओर रवाना हुए. प्रदेश में धारा 144 लागू होने के चलते पुलिस ने जुलूस और धरने के लिए जा रहे कार्यकर्ताओं को 100 मीटर की दूरी पर ही गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई.

प्रयागराज में सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की.

सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पुलिस से पीछे हटने की बात कही, जिसके चलते पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई. कार्यकर्ताओं की संख्या अधिक होने के चलते उन्हें पुलिस और रोडवेज की गाड़ियों से भरकर पुलिस लाइन भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details