उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के लिए पॉलिटिक्स 'बिजनेस' है: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय से साइकिल यात्रा से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना भी खूब साधा. उन्होंने बीजेपी के मेनिफेस्टो को मनीफेस्टो बताते हुए कहा कि बीजेपी के लिए पॉलिटिक्स एक बिजनेस है.

बीजेपी के लिए पॉलिटिक्स बिजनेस है
बीजेपी के लिए पॉलिटिक्स बिजनेस है

By

Published : Aug 5, 2021, 11:56 AM IST

Updated : Aug 5, 2021, 1:47 PM IST

लखनऊ:सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज वरिष्ठ दिवंगत समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की जयंती पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों के विरोध में राजधानी लखनऊ में साइकिल यात्रा पर निकले हैं. इस साइकिल यात्रा के राजनीतिक विश्लेषक कई मायने निकाल रहे हैं. कई तो विधान सभा चुनाव 2022 के आगाज भी मान रहे हैं तो कई सूबे में राजनीतिक सरगर्मी की हवा बढ़ने की बात कह रहे हैं. वहीं आज अपनी साइकिल यात्रा से पहले अखिलेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सूबे के मुखिया को लैपटॉप चलाना नहीं आता, इसीलिए लैपटाप नहीं बांटे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने कोई काम नहीं किया. सपा के कार्यकाल में हुए कामों को अपना बता कर फीता काट रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार हर मुद्दे पर फेल है. कोरोना काल के दौरान कई परिवार बिखर गए, यूपी सरकार ने कोई काम नहीं किया और न ही उन परिवारों की मदद की जो इस महामारी से जूझ रहे थे. सपा अध्यक्ष यहीं नहीं रुके, उन्होंने फिर एक बार कोरोना के मुद्दे को उठाते हुए राज्य सराकर को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना की दूसरी लहर में न तो जरुरतमंदों को ऑक्सीजन दे पाई न राशन दे पाई. उन्होंने सरकार को नाकाम बताया.

बीजेपी के लिए पॉलिटिक्स 'बिजनेस' है: अखिलेश यादव

उन्होंने बीजेपी के मेनिफेस्टो को मनीफेस्टो बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए पॉलिटिक्स बिजनेस है. जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं बीजेपी दलित, पिछड़े को अपने साथ मिलाने के लिए प्यार दिखा रहे. जबकि इनके लिए सरकार ने कोई काम नहीं किया, न इनके लिए कोई निर्णय लिया. इनको जेल में डाला. उन्होंने कहा कि आने वाले विधनासभा चुनाव में सपा 400 सीट जीतेगी जबकि बीजेपी को उम्मीदवार नहीं मिलेगें.

सपा मुखिया ने कहा कि बीजेपी की काम करने की संस्कृति नहीं है. बीजेपी सपा के कामों को अपाना बता रहे फीता काट रही है. उन्होंने कहा कि विज्ञापन में बताया गया कि बीजेपी किस किस चीजों में आगे है, मगर सही मायनों में हिसाब लगाएं तो बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश कुपोशित बच्चों में नंबर एक पर है, बेगुनाह लोगों को जेल में डालने में नंबर एक पर है, पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर एक नंबर पर है, गंगा में लाशें बहाने में नंबर एक पर है.



वहीं प्रेस कांन्फ्रेंस के बाद कार्यकर्ताओं के साथ सपा मुखिया अखिलेश साइकिल चलाकर जनेश्वर मिश्र पार्क के लिए रवाना हो गए. दरअसल, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र की जयंती पर प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं से साइकिल यात्रा का आह्वान किया था. लखनऊ में स्वयं अखिलेश यादव साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. पार्टी मुख्यालय से लोहिया पथ, दयाल पैराडाइज होते हुए साढ़े छह किलोमीटर की यात्रा तय करके अखिलेश यादव जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचेंगे. यहां पर वह जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.

Last Updated : Aug 5, 2021, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details