लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी अदिति ने इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 98.5 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. अखिलेश यादव ने इस बात की खुशी अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर जाहिर की है. अखिलेश ने अपनी बेटी और पत्नी डिंपल यादव के साथ फोटो शेयर की है और एक संदेश भी लिखा है. डिंपल यादव ने भी अखिलेश के ट्वीट को रीट्वीट किया है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी बेटी अदिति को ISC 12वीं में 98 प्रतिशत नंबरों के लिए बधाई.' इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि कड़ी मेहनत करने वाले सभी स्टूडेंट्स पर गर्व है. ये सभी हमारे भविष्य को उज्जवल बनाएंगे.
अदिति यादव ने भी अपने पापा अखिलेश यादव के पोस्ट का जवाब दिया है. उन्होंने भी ट्वीट कर थैंक्यू पापा पोस्ट किया है.