उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटी अदिति को बोर्ड परीक्षा में मिले 98.5% अंक, पापा अखिलेश बोले- शाबाश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट कर अपनी बेटी अदिति यादव के इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट की 12वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होने की खुशी जाहिर की है. अखिलेश की बेटी अदिति ने बोर्ड परीक्षा में 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव परिवार के साथ.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव परिवार के साथ.

By

Published : Jul 11, 2020, 6:20 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 6:49 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी अदिति ने इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 98.5 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. अखिलेश यादव ने इस बात की खुशी अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर जाहिर की है. अखिलेश ने अपनी बेटी और पत्नी डिंपल यादव के साथ फोटो शेयर की है और एक संदेश भी लिखा है. डिंपल यादव ने भी अखिलेश के ट्वीट को रीट्वीट किया है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी बेटी अदिति को ISC 12वीं में 98 प्रतिशत नंबरों के लिए बधाई.' इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि कड़ी मेहनत करने वाले सभी स्टूडेंट्स पर गर्व है. ये सभी हमारे भविष्य को उज्जवल बनाएंगे.

अदिति यादव ने भी अपने पापा अखिलेश यादव के पोस्ट का जवाब दिया है. उन्होंने भी ट्वीट कर थैंक्यू पापा पोस्ट किया है.

अदिति यादव ने अपने पिता को धन्यावाद देने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी धन्यवाद कहा है. अदिति ने ट्वीट कर कहा कि मेरे परीक्षा के परिणाम घोषित होने पर बधाई देनेवाले सभी शुभचिंतकों को हार्दिक धन्यवाद.

अखिलेश द्वारा शेयर की गई फोटो में अखिलेश, डिंपल और उनकी बेटी अदिति खुले आसमान के नीचे खेत में टहलते नजर आ रहे हैं.

बता दें, इस साल इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं में 96.84 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं.

Last Updated : Jul 11, 2020, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details