उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामराज्य में हो रहा अत्याचार, योगी घूम रहे बंगाल: अखिलेश यादव - भाजपा सरकार में अपराध

हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने वाले पिता की हत्या के मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हाथरस में घटना हो रही और मुख्यमंत्री बंगाल घूम रहे हैं.

योगी सरकार पर अखिलेश का निशाना.
योगी सरकार पर अखिलेश का निशाना.

By

Published : Mar 2, 2021, 2:54 PM IST

लखनऊ:हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने वाले पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज व्याप्त है. भाजपा सरकार को किसी की परवाह नहीं है. पूर्व सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं ठोक दो. भाजपा को बहुमत का घमंड है. जिस तरह से हाथरस में एक और लड़की के साथ अत्याचार हुआ है, उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रामराज्य लाने वालों के राज में क्या हो रहा है.

योगी सरकार पर अखिलेश का निशाना.

'हाथरस के मामले पर शर्म से सिर झुक गया'
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक हिरासत में मौते हो रही हैं. सरकार एनकाउंटर के नाम पर लोगों को डरा रही है. ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स से डराया जा रहा है. हाथरस के मामले पर शर्म से सिर झुक गया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता सपा की तरफ देख रही और सपा ने इमानदारी से जनता की सेवा की है.

इसे भी पढ़ें-हाथरस हत्याकांड: योगी सरकार पर सपा का प्रहार, यूपी में चल रही 'ठोको नीति'

'मुकदमे दर्ज कराना जानते हैं सीएम'
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि सपा सरकार का विजन विकास था, लेकिन भाजपा सरकार का विजन केवल टेलीविजन है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा नारा काम बोलता है. सीएम केवल मुकदमे वापस लेने और दर्ज कराना जानते हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि हाथरस में घटना हो रही और मुख्यमंत्री बंगाल घूम रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-सुब्रत पाठक ने सपा पर किया हमला, कहा- लाल टोपी की पहचान ही गुंडागर्दी

हाथरस की बेटी से मिलने जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हाथरस में जिस बेटी के पिता को गोली मारी गई है. उस पीड़ित लड़की से मिलने समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल और मैं खुद हाथरस मिलने जाऊंगा.

इसे भी पढ़ें-हाथरस में छेड़खानी की शिकायत पर पिता को गोलियों से भूना, आरोपियों पर लगेगा NSA


इन लोगों ने ली सपा की सदस्यता
समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पूर्व विधायक रामकृपाल कोल, कामता सिंह बघेल, देवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा के संतोष कुमार, संजीव वर्मा, परवेज उमर सहित बड़ी संख्या में लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं. कभी कानून व्यवस्था को लेकर तो कभी किसानों के मुद्दे को लेकर. वहीं, हाथरस में हुई घटना को लेकर एक बार फिर से अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details