लखनऊ:हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने वाले पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज व्याप्त है. भाजपा सरकार को किसी की परवाह नहीं है. पूर्व सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं ठोक दो. भाजपा को बहुमत का घमंड है. जिस तरह से हाथरस में एक और लड़की के साथ अत्याचार हुआ है, उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रामराज्य लाने वालों के राज में क्या हो रहा है.
'हाथरस के मामले पर शर्म से सिर झुक गया'
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक हिरासत में मौते हो रही हैं. सरकार एनकाउंटर के नाम पर लोगों को डरा रही है. ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स से डराया जा रहा है. हाथरस के मामले पर शर्म से सिर झुक गया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता सपा की तरफ देख रही और सपा ने इमानदारी से जनता की सेवा की है.
इसे भी पढ़ें-हाथरस हत्याकांड: योगी सरकार पर सपा का प्रहार, यूपी में चल रही 'ठोको नीति'
'मुकदमे दर्ज कराना जानते हैं सीएम'
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि सपा सरकार का विजन विकास था, लेकिन भाजपा सरकार का विजन केवल टेलीविजन है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा नारा काम बोलता है. सीएम केवल मुकदमे वापस लेने और दर्ज कराना जानते हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि हाथरस में घटना हो रही और मुख्यमंत्री बंगाल घूम रहे हैं.