उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता निर्मल खत्री के 'सपा को डुबाओ' वाले बयान पर अखिलेश ने दी ऐसी प्रतिक्रिया - अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

सपा और कांग्रेस में वार-प्रतिवार का दौर जारी है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान का कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अनूप पटेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि तीनों पार्टियां चाहे बसपा हो, सपा हो या फिर भाजपा, हमको पूर्ण रूप से इन तीनों से ही लड़ना पड़ेगा.

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

By

Published : Oct 12, 2019, 11:28 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच शीत युद्ध शुरू हो गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस पार्टी के नेता के इस बयान पर कि ' मोदी योगी से क्या, प्रदेश में अगर कांग्रेस को लाना है, तो पहले हमें सपा और बसपा को गड्ढे में गाड़ना होगा', पर चुटकी लेते हुए कहा कि हमने गोमती भी अच्छी बनवाई है, उसके किनारे भी अच्छे बनवाए हैं, इसलिए हमें डुबाओ मत, कांग्रेस की बात हमसे मत करो. उनके इस बयान पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अनूप पटेल ने पलटवार किया है.

सपा, कांग्रेस ने एक-दूसरे पर किया पलटवार.

पढ़ें:मोहसिन रजा ने पर्सनल लॉ बोर्ड पर खड़े किए सवाल, कहा- कहां से होती है इसकी फंडिंग


जानिए क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री ने मंचीय भाषण में कहा था कि कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान सपा और बसपा ने ही पहुंचाया है. कांग्रेस के जो वोटर थे उन्हें सपा बसपा ने ही काटा है. ऐसे में योगी, मोदी से लड़ने के पहले हमें सपा और बसपा को गड्ढे में गाड़ना होगा, अगर कांग्रेस को प्रदेश में लाना है. इसी बयान पर आज अखिलेश यादव ने हंसते हुए तंज कसा कि हमें डुबाओ मत, हमसे कांग्रेस की बात मत किया करो. बातों-बातों में अखिलेश ने कांग्रेस को कोई भाव नहीं दिया.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अनूप पटेल ने कहा कि
तीनों पार्टियां चाहे बसपा हो, सपा हो या फिर भाजपा, हमको पूर्ण रूप से इन तीनों से ही लड़ना पड़ेगा. इन्हीं तीनों पार्टियों की सरकारों की देन है, कि आज उत्तर प्रदेश में अराजकता फैल गई है.यह जो भी पार्टियां हैं इन्होंने समाजवाद के नाम पर बहुजन बाद के नाम पर जो सरकार चलाई है, पर किसी वर्ग की तरफ कोई ध्यान ही नहीं दिया है. यह बिल्कुल चिंता जायज है. अभी भाजपा है इससे पहले सपा और उससे पहले बसपा की सरकार थी. शांति होनी चाहिए थी,रोजगार बढ़ने चाहिए थे, इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप होना चाहिए था, लेकिन कुछ नहीं हुआ. एक सरकार की नाकामी की प्रेरणा लेकर दूसरी सरकार ने शासन चलाया और उन दोनों सरकारों की नाकामियों से प्रेरणा लेकर यह सरकार चल रही है. एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं कि सरकार ने ये नहीं किया सरकार ने वह नहीं किया. इससे जनता का नुकसान होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details