लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि "विकास के लिए समाज में सौहार्द और शांति व्यवस्था का बना रहना आवश्यक है. नफरत और समाज के बंटवारे की राजनीति कभी सकारात्मक नहीं हो सकती है. राष्ट्रीय आंदोलन के मूल्यों से जिनका परिचय नहीं, वे देश को कौन सा सही मार्गदर्शन कर सकते है. आज राजनीति में जो गिरावट आई है उसके लिए संकीर्णता बहुत हद तक जिम्मेदार है."
जनकल्याण भाजपा के रहते कभी नहीं हो सकता : अखिलेश - बीजेपी सरकार पर निशाना
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "भाजपा संकुचित मन-मस्तिष्क की पार्टी है. जनकल्याण भाजपा के रहते कभी नहीं हो सकता. समाजवादी विचारधारा में ही सबकी भलाई निहित है."
![जनकल्याण भाजपा के रहते कभी नहीं हो सकता : अखिलेश Akhilesh Yadav targeted BJP government](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11230086-50-11230086-1617203466876.jpg)
बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश ने कहा कि "समाजवादी पार्टी की सरकार में जनहित की योजनाओं को जमीन पर उतारा गया था, जिसका व्यापक प्रभाव पड़ा. भाजपा संकुचित मन-मस्तिष्क की पार्टी है. जनकल्याण भाजपा के रहते कभी नहीं हो सकता. समाजवादी विचारधारा में ही सबकी भलाई निहित है."
पूर्व सांसद के निधन पर घर जाकर व्यक्त की शोक संवेदना
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद मुख्तार अनीस के निधन पर गोमतीनगर लखनऊ स्थित उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया. अखिलेश यादव ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी भी मौके पर मौजूद रहे.
विभिन्न जनपदों से आए कार्यकर्ताओं से मिले अखिलेश
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को प्रदेश कार्यालय में विभिन्न जनपदों से आए कार्यकर्ताओं और अन्य सम्भ्रांत नागरिकों ने भेंट की और होली की बधाई दी. इस मौके पर लगभग 12 मौलानाओं ने भी, जो कई जनपदों से आए थे, अखिलेश यादव से मिलकर सन् 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने का भरोसा दिलाया.