उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सरकार किसानों के साथ कर रही अमानवीय व्यवहार: अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को भाजपा सरकार (BJP government) पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा (BJP) किसानों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

By

Published : Aug 12, 2021, 10:04 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पार्टी मुख्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार (BJP government) किसानों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है. खेत-खलिहान की उसे कोई सुध नहीं है. खेती-किसानी का संकट बढ़ता जा रहा है. अन्नदाता अपनी उपज मूल्य के लिए संघर्ष कर रहा है. न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) सिर्फ घोषणाओं तक सीमित रह गया है. भाजपा सरकार (BJP government) की दोषपूर्ण नीतियों और मौसम की मार से किसान हताश हो रहा है.

अखिलेश ने कहा कि सुना है कि बातों की खेती करने वाली भाजपा उत्तर प्रदेश में 'किसान सम्मेलन' करेगी. अन्नदाता का मतदाता बनने का समय जब निकट आ गया है, तब जाकर भाजपा को किसानों की याद आई है. किसान भाजपाइयों के बहकावे-फुसलावे में नहीं आने वाला है. 2022 में किसान एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ मतदान करेंगे. भाजपा सरकार काले कृषि कानून लागू कर किसानों का गला घोंटना चाहती है. भाजपा का मूल चरित्र पूंजीपति हितैषी है. बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए ही कृषि कानून लाया गया है. इससे किसान अपनी जमीन का मालिकाना हक खो देगा. गन्ना किसानों का बकाया भुगतान अभी तक नहीं हुआ. खाद-बीज की समस्या जस की जस बनी हुई है. बे-मौसम बारिश एवं बाढ़ से सैकड़ों हेक्टेयर फसल जलमग्न हो गई है. शासन-प्रशासन की संवेदनहीनता के कारण किसानों को उचित मुआवजा भी नहीं मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार में किसान प्राथमिकता में था. किसान हित में लिए गए फैसलों से गांव खुशहाल हो रहे थे. मंडियों की स्थापना कर अन्नदाता के फसलों का उचित मूल्य दिलाने का महत्वपूर्ण कार्य हुआ था, लेकिन किसान विरोधी भाजपा ने मंडियों को ध्वस्त कर दिया. अपने हक की लड़ाई लड़ने वाले आंदोलित किसान सरकार को नक्सली नजर आ रहे हैं. 2022 में अन्नदाता भाजपा को हटाने के लिए संकल्पित हैं. 2022 में साइकिल से ही किसानों के चेहरे पर खुशहाली आएगी.
इसे भी पढ़ें-समाजवादी पार्टी ने घोषित किए चार जिलाध्यक्ष, जानें किसे मिली जिम्मेदारी...

ABOUT THE AUTHOR

...view details