उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छोटे दलों को साथ लेकर 2022 में चुनाव लड़ेगी सपा: अखिलेश - मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सिद्धांततः भाजपा और कांग्रेस का रास्ता एक है. भाजपा, कांग्रेस की ज्यादा नकल कर रही है. समाजवादी पार्टी का रास्ता दोनों से अलग है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश की जनता को बहुत निराश किया है. लोग अब समाजवादी पार्टी की तरफ उम्मीदों भरी नजरों से देख रहे हैं.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Mar 3, 2021, 10:24 PM IST

लखनऊ : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि समाजवादी पार्टी छोटे दलों को साथ लेकर 2022 का चुनाव लड़ेगी. वह विकास, खुशहाली, रोजगार, न्याय और सम्मान को चुनावी मुद्दा बनाएगी. जनता जानती है कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने ईमानदारी से काम किया था. समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो किसान, नौजवान सहित समाज के सभी वर्गों के हितों की पूर्ति होगी. महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी. भाजपा सरकार के प्रदेश में पांच साल पूरे होने को हैं. इसके 5 बजट आ चुके हैं. भाजपा ने जो चुनावी संकल्प पत्र जारी किया था, उसमें किए गए वादे भी पूरे नहीं हुए हैं. चार साल में भाजपा सरकार ने समाजवादी पार्टी के कामों का नाम बदलने के अलावा कुछ नहीं किया.

'भाजपा के पास नहीं है कोई विजन'

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि भाजपा के पास विकास का विजन ही नहीं है. शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाजवादी पार्टी ने जो काम किए थे भाजपा ने सिर्फ उन योजनाओं के नाम बदलना ही सीखा है. उत्तर प्रदेश विकास के क्षेत्र में पीछे चला गया है. भाजपा सरकार डेढ़ करोड़ नौकरी देने की बात करती है परन्तु उसके आंकड़े नहीं देती है.

'पश्चिम बंगाल के मतदाताओं को भ्रमित कर रहे हैं मुख्यमंत्री'

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी पश्चिम बंगाल के मतदाताओं को भ्रमित कर रहे हैं. उनके मुख्यमंत्रित्व काल की कुनीतियों ने यूपी का सत्यानाश कर दिया है. श्री यादव ने पश्चिम बंगाल के मतदाताओं से अपील की है कि भाजपा के झांसे में न आएं. भाजपा नफरत की राजनीति करती है. उससे सतर्क रहना लोकतंत्र के हित में है. भाजपा चुनाव के दौरान भ्रम और प्रोपेगंडा फैलाकर सत्ता पर काबिज होना चाहती है. समाजवादी पार्टी भाजपा की यह साजिश सफल नहीं होने देगी.

इसे भी पढ़ें :सीएम योगी की 'कू' पर एंट्री, फॉलोवर्स ने किया शानदार वेलकम

बताते चलें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं. कभी कानून व्यवस्था को लेकर तो कभी किसानों के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details