लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 'भाजपा साजिश करने के अपने पुराने काम में लग गई है. वह धोखा देकर वोट चाहती है. भाजपा लोकतंत्र को प्रभावित करने के कई तरीकों के जरिए जनादेश को अपमानित करने पर तुली हुई है. हर राज्य सरकार लोककल्याणकारी काम करती है, लेकिन भाजपा अपनी राजनीति के लिए लाभार्थियों को सुविधाओं का राजनीतिक इस्तेमाल करके लोकतंत्र की निष्पक्षता को ही नष्ट करने की साजिश करती है.'
'भाजपा सरकार ने विकास का कोई काम नहीं किया' :सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय में विधायकों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सात वर्षों से भाजपा सरकार ने विकास का कोई काम नहीं किया. समाजवादी सरकार के कामों से भाजपा अपने कामों की तुलना नहीं कर सकती है. भाजपा लोकतंत्र के लिए खतरा है. इसलिए समाजवादियों को पूरी निष्ठा से लोकतंत्र को बचाने में जुटना है. लोकसभा चुनाव 2024 में कहीं भी कोई कमी नहीं छोड़नी है. भाजपा को हर हाल में सत्ता से हटाने का यह ऐतिहासिक मौका है. इस मौके को हाथ से नहीं निकलने देना है.'
'जनसम्पर्क अभियान में जुट जाएं कार्यकर्ता' : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'चुनाव में जीत के लिए मतदाता सूची पर ध्यान रखना होगा. मतदाता सूची में अभी 9 दिसम्बर 2023 तक नाम बढ़ाने का अंतिम अवसर है. मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने के लिए फार्म नंबर 6, नाम काटे जाने के लिए फार्म नंबर 7 और संशोधन के लिए फार्म नंबर 8 भरना होगा. इन दिनों मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य हो रहा है. 5 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी नेता और कार्यकर्ता बूथ स्तर पर रात दिन लगकर लोकतंत्र को बचाने के लिए सघन जनसम्पर्क अभियान में जुट जाएं.'