उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अंबेडकर नगर के नवनिर्वाचित विधायकों को दी बधाई, सपा विधायक दल की बैठक 21 को... - ambedkarnagar news

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से अंबेडकर नगर के नवनिर्वाचित 5 विधायकों ने मुलाकात की. अखिलेश यादव ने सभी विधायकों को जीत की बधाई दी.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अंबेडकर नगर के नवनिर्वाचित विधायकों को दी बधाई.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अंबेडकर नगर के नवनिर्वाचित विधायकों को दी बधाई.

By

Published : Mar 13, 2022, 1:56 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से अंबेडकर नगर के नवनिर्वाचित सभी 5 विधायकों ने मुलाकात की. अखिलेश यादव ने सभी विधायकों को जीत की बधाई दी. समाजवादी पार्टी ने अंबेडकर नगर जिले की सभी 5 सीटों पर जीत दर्ज की है.


अंबेडकर नगर के कटेहरी से जीते लालजी वर्मा, अंबडेकर नगर की टांडा सीट से जीते राम मूर्ति वर्मा, आलापुर सीट से जीते त्रिभुवन दत्त, जलालपुर से जीते राकेश पांडेय व अकबरपुर से निर्वाचित राम अचल राजभर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जीत की बधाई दी. साथ ही अखिलेश यादव ने अंबेडकर नगर की जनता का आभार जताया.

इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को 111 सीटें मिली हैं. आने वाली 21 मार्च को समाजवादी पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. समाजवादी पार्टी से जुड़े सूत्र कहते हैं कि समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के हुए गठबंधन के बाद चाचा शिवपाल सिंह यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच रिश्ते काफी बेहतर हुए हैं.


ये भी पढ़ेंः बीजेपी छोड़कर गये पूर्व मंत्रियों से अब खाली करवाए जा रहे बंगले, सबसे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया खाली

ऐसे में अब शिवपाल सिंह यादव को सपा विधायक दल का नेता भी घोषित किया जा सकता है. शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी के सिंबल पर ही चुनाव लड़े थे. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव तमाम जिलों से आने वाले नवनिर्वाचित विधायकों से भी मुलाकात कर रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं.

अखिलेश यादव आगामी विधानसभा सत्र के दौरान सपा विधायकों द्वारा सदन से लेकर सड़क तक भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ संघर्ष करते रहने का भी लगातार का आह्वान कर रहे हैं. वहीं. अखिलेश यादव के मैनपुरी करहल से विधानसभा चुनाव जीतने को लेकर कहा जा रहा है कि वह विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे और आजमगढ़ लोकसभा सदस्यता बरकरार रखेंगे. इसी प्रकार आजम खान भी रामपुर से विधानसभा चुनाव जीते हैं और वह भी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे और संसद सदस्य बने रहेंगे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप





ABOUT THE AUTHOR

...view details