लखनऊ: समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर हरदोई पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक जनसभा के दौरान महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और सरदार पटेल के साथ मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) के नाम का जिक्र किया. अखिलेश यादव ने कहा कि सरदार पटेल जी (Sardar Vallabhbhai Patel), राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था में पढ़ कर बैरिस्टर बन कर आए थे. उनके इस बयान पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. बीजेपी नेताओं ने अखिलेश के बयान को ट्वीट कर उन पर निशाना साधा है. बीजेपी के जल शक्ति मंत्री ने ट्वीट कर लिखा- सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर भी अखिलेश को अपने आदर्श "जिन्ना" याद आ ही गए.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रविवार को 'समाजवादी विजय रथ' (Samajwadi Vijay Rath Yatra) लेकर हरदोई पहुंचे. उन्होंने, यहां लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar VallabhBhai Patel) की मूर्ति का लोकार्पण किया. इसी दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सरदार पटेल जमीन को पहचानते थे और जमीन को देखकर फैसले लेते थे. इसीलिए आयरन मैन के नाम से जाने जाते थे.
साथ ही उन्होंने कहा कि सरदार पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था से पढ़कर निकले और बैरिस्टर बने और आजादी दिलाई. अगर, उन्हें किसी भी तरह का संघर्ष करना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटे.