लखनऊ :सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि "भाजपा सरकार पिछड़ों, दलितों को संविधान में दिए हक और अधिकार को छीन रही है. भाजपा दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय कर रही है. भाजपा लिटरल एंट्री, आउटसोर्स, और निजीकरण के जरिए पिछड़ों, दलितों को नौकरियों और अवसर और आरक्षण से वंचित कर रही है. विश्वविद्यालय और काॅलेजों की नियुक्तियों, नौकरी और भर्तियों मे हर जगह मनमाने तरीके से अपने चहेतों की भर्ती कर रही है. संविधान और नियमों के अनुसार, आरक्षण नहीं दे रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा पिछड़ों और दलितों से वोट तो लेती है, लेकिन जातीय जनगणना नहीं कराना चाहती है. उन्हें जनसंख्या के अनुपात में हक नहीं देना चाहती. भाजपा सामाजिक न्याय की विरोधी है.'
सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर विधानसभा भवन परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'भाजपा ने जनता को धोखा दिया. जनता से किए वादे पूरे नहीं किए. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र की घोषणाओं को पलटकर नहीं देखा. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में उत्तर प्रदेश के कितने शहरों में एम्स बनाने का वादा किया था, लेकिन अब उसे याद भी नहीं होगा. किसानों की आय दुगुनी नहीं हुई. खेती का लागत मूल्य बढ़ गया है.'