उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव में दिखेगा सपा के संगठन का दम, लोकसभा प्रभारी तैयार कर रहे हैं बूथ

लोकसभा चुनाव व निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. समाजवादी पार्टी ने जमीनी स्तर तक संगठन मजबूत करने के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 31, 2023, 12:12 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जमीनी स्तर तक संगठन मजबूत करने के लिए प्रदेश भर में अलग-अलग जिलों के लोकसभा प्रभारी नियुक्त किए हैं. सभी प्रभारियों को जिम्मेदारी दी है कि 5 जून तक हर हाल में प्रदेश भर में मजबूत संगठन तैयार करना है हर बूथ पर पार्टी के कार्यकर्ता होने चाहिए. अखिलेश की तरफ से दी गई अवधि से पहले ही लोकसभा प्रभारी संगठन मजबूत करने में जुट गए हैं.


लोकसभा चुनाव के लिए बूथ स्तर तक की तैयारियों में जुटे समाजवादी पार्टी के नेताओं की मेहनत का नतीजा आगामी निकाय चुनाव में भी देखने को मिल सकता है. जब बूथ स्तर तक संगठन तैयार हो जाएगा तो निश्चित तौर पर निकाय चुनाव में सपा काफी मजबूत टक्कर भाजपा को देते हुए नजर आ सकती है. दरअसल, समाजवादी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है और उसी को लेकर अपनी चुनावी तैयारियों को जिला स्तर पर बूथ तक पहुंचाने का फैसला किया है. समाजवादी पार्टी ने पार्टी के नेताओं, सांसदों पदाधिकारियों को लोकसभा क्षेत्रों का प्रभारी नियुक्त किया है. अब तक समाजवादी पार्टी ने करीब 50 लोकसभा क्षेत्रों के प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने करीब 35 से अधिक जिला संगठनों में भी जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है.


सभी लोकसभा प्रभारियों को यह दिशा निर्देश दिए गए हैं कि 5 जून तक हर हाल में प्रदेश के सभी बूथ कमेटियों का गठन कर लिया जाए. जिला अध्यक्षों को भी निर्देश दिए गए हैं कि लोकसभा प्रभारियों के साथ समन्वय बनाकर बूथ कमेटी तैयार की जाए और पार्टी के निष्ठावान संघर्षशील जुझारू कार्यकर्ताओं को बूथ कमेटियों में शामिल किया जाए, जिससे बूथ स्तर पर होने वाली लड़ाई में समाजवादी पार्टी बेहतर परफॉर्म कर सके. निकाय चुनाव में इन्हीं कमेटियों के दम पर समाजवादी पार्टी निकाय क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला करती हुई नजर आ सकती है. भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय चुनाव को लेकर काफी मजबूती से अपनी तैयारियों को आगे बढ़ा रही है. सरकार के मंत्रियों को भी जिम्मेदारी देने का काम किया गया है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने भी अपने स्तर पर निकाय चुनाव के माध्यम से लोकसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. सपा-भाजपा उत्तर प्रदेश में मुख्य रूप से आमने-सामने की लड़ाई करती हुई नजर आएंगी.

यही कारण है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरी ताकत के साथ अपने संगठन को निचले स्तर तक मजबूत करने पर ध्यान दे रहे हैं और लगातार जिलों के दौरे करते हुए संगठन मजबूती का आह्वान कर रहे हैं. इसके अलावा उनके चाचा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव अपने पुराने समर्थकों और उनसे जुड़े रहे नेताओं को समाजवादी पार्टी में वापस लाने का काम कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले सीतापुर में पूर्व विधायक रामपाल यादव को भी समाजवादी पार्टी में शामिल कराने का काम किया गया है. समाजवादी पार्टी में कई अन्य नेता जो सपा छोड़कर दूसरे दलों में जा चुके थे, उनकी घर वापसी कराने की तैयारी की गई है, जिससे पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरे और इसका फायदा मिले.


समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक बाजपेयी कहते हैं कि 'पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा क्षेत्रों में प्रभारियों की नियुक्ति की है और सभी लोकसभा प्रभारियों को बूथ स्तर पर कमेटी गठित करने की बात कही है. समाजवादी पार्टी बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर, मंडल स्तर और प्रदेश स्तर तक अपनी टीम के दम पर चुनाव लड़ेगी. भाजपा से समाजवादी पार्टी ही मजबूती से लड़ाई लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी.'


यह भी पढ़ें : जीएसटी की वसूली वाले प्रस्ताव पर उपभोक्ता परिषद ने जताई कड़ी आपत्ति, पीएम को लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details