उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः 19 दिसंबर को मंडलायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे सपाई - सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने मासिक बैठक करके कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. इस बैठक में सपा अध्यक्ष ने किसानों की समस्याओं को लेकर 19 दिसंबर को मंडलायुक्त कार्यालय के घेराव का एलान किया.

etv bharat
सपा की बैठक.

By

Published : Dec 14, 2019, 8:40 PM IST

लखनऊःसमाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत ने शनिवार को मासिक बैठक कर किसानों की समस्याओं पर चर्चा की. बैठक में निर्णय लिया गया कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, किसानों की समस्यों को लेकर 19 दिसंबर को मंडलायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे. साथ ही कार्यालय पर धरना देकर समस्याओं के समाधान के लिए मंडलायुक्त पर दबाव बनाएंगे.

सपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने की बैठक.

जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत ने ईटीवी भारत से बताया कि शनिवार को मासिक बैठक का मुख्य एजेंडा शिक्षक निर्वाचन नामावली की मतदाता सूची की अवधि 10 दिसंबर से 26 दिसंबर तक बढ़ाए जाना था. बैठक में भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1 जनवरी 2020 के आधार पर 16 दिसंबर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक की अवधि में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालों एवं छूटे हुए मतदाताओं के नाम बढ़ाए जाने के मामले पर चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: दिन भर ठप रहा आरटीओ कार्यालय का सर्वर, आवेदकों का हंगामा

उन्होंने बताया कि साथ ही 9 दिसंबर को किसानों की समस्याओं को लेकर मंडलायुक्त कार्यालय पर धरना दिया जाएगा. इसमें बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक और पूर्व सांसद मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाएं जाने का फैसला बैठक में लिया गया है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि सभी समाजवादी कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर 2022 में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details