लखनऊ :हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'बीजेपी सरकार पूरे देश में नफरत की आग फैला रही है. बीजेपी अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए सामाजिक सदभाव को बिगाड़ रही है. नफरत की आग फैलाना और समाज को बांटना ही बीजेपी का मॉडल है और वह शांति और विकास की दुश्मन है.'
हरियाणा हिंसा पर अखिलेश ने लगाए आरोप, बोले-बीजेपी सरकार देश में फैला रही नफरत की आग - पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 'मणिपुर से लेकर हरियाणा तक भाजपा शासित राज्य जल रहे हैं. भाजपा सरकार दंगाइयों को शह देती है.'
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि 'मणिपुर से लेकर हरियाणा तक बीजेपी शासित प्रदेश जल रहे हैं. बरेली में दंगा कराने की साजिश हुई, बीजेपी सरकार दंगाइयों को शह देती है और कानून व्यवस्था बनाने वाले अधिकारियों को ही सजा देती है. उन्होंने कहा कि देश की जनता खासकर हरियाणा के लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील है. उन्होंने कहा कि जनता किसी भी राजनीतिक साजिश और अफवाहों से सजग और सतर्क रहते हुए अपना भाईचारा बनाए रखे. हरियाणा की हिंसा मणिपुर के बाद डबल इंजन सरकार की नाकामी का एक और उदाहरण है. सरकार के रूप में बीजेपी का इंजन फेल रहा.'
सपा अध्यक्ष ने कहा कि 'बीजेपी ने जनता से जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया है. महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है और जनता बीजेपी से नाराज है. जनता की समस्याओं, किसानों नौजवानों के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी पूरे देश को दंगे-फसाद में झोंक रही है.' वहीं बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलंदशहर के यासीन गाजी को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नामित किया गया है.'