उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का बयान, कहा-जनता बदलाव चाहती है, भाजपा को हराने के लिए तैयार है

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है, जनता बदलाव चाहती है.'

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 4, 2023, 11:09 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 11:26 PM IST

लखनऊ : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा है कि 'जनता बदलाव चाहती है. जनता भाजपा को हराने के लिए तैयार है, वह भाजपा के खिलाफ समाजवादी पार्टी के साथ खड़ी है. कहा कि विपक्ष अपने-अपने राज्यों में मजबूत है. भाजपा के खिलाफ मजबूती से लड़ रहा है. 2024 में भाजपा का सफाया होगा. भाजपाई चाहे जितना प्रयोग कर लें अब उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दलों की ऐतिहासिक जीत होगी.'


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज जारी बयान में कहा कि 'महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है. बढ़ती महंगाई का मुनाफा किसकी जेब में जा रहा है. कहा कि आज उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी बड़ी इन्वेस्टमेंट मीट के बाद आखिर उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर निवेश क्यों नहीं कर रहे हैं? सरकार को निवेशकों को ढूंढना पड़ रहा है, फिर भी वह नहीं आ रहे हैं. कोई कारखाना, उद्योग नहीं लगा. प्रदेश में कहीं भी चले जाइए सड़कों पर आवारा पशु दिखाई देते हैं, वहीं ट्रैफिक संभाल रहे है. छुट्टा जानवरों के लिए जो घोषणा की थी उसका क्या हुआ? किसान की आय दोगुनी करने के वादे का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि भाजपा चाहे जितनी तोड़फोड़ कर ले विपक्ष को कोई झटका नहीं लगने वाला है. उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा को हटाने का मन बना लिया है.'

Last Updated : Jul 4, 2023, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details