लखनऊ: लोकसभा चुनाव और इससे पहले हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी बड़े बदलाव की तैयारी में है. पार्टी नेतृत्व ने एक बार फिर मुलायम सिंह यादव को अहमियत देते हुए बदलाव की रूपरेखा तैयार की है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बेहद करीबी रहे संजय सेठ जैसे लोगों के पार्टी छोड़कर जाने से सांगठनिक संकट खड़ा हो गया है. सेठ के जाने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पद पर अब तक कोई नई तैनाती न होने से संगठन के लोगों में गहरी आशंका भी है. ऐसे में समाजवादी पार्टी के सामने चुनौतियों से पार पाना आसान नहीं होगा.
सपा के 'अच्छे दिन' लाने के लिए अखिलेश यादव करेंगे पार्टी में बड़े बदलाव ! - समाजवादी पार्टी
लगातार हार झेल रही समाजवादी पार्टी की चुनौतियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अखिलेश यादव के करीबी समझे जाने वाले कई नेता पार्टी छोड़ भगवा खेमे में जा चुके हैं. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी को बुरे दौर से निकालने के लिए अखिलेश यादव पार्टी और संगठन में कुछ बड़े बदलाव करने जा रहे हैं.
चुनावी शिकस्त के बाद समाजवादी पार्टी के नेता भाजपा में जाने लगे. इनमें ऐसे नेता भी शामिल हैं, जो अखिलेश यादव के करीबी समझे जाते थे. अब पार्टी में नए सिरे से मंथन हो रहा है कि पार्टी की कमान ऐसे लोगों के हाथ में नहीं सौंपी जानी चाहिए, जिनकी निष्ठा संदिग्ध है. अब पार्टी उन्हीं लोगों को आगे बढ़ाना चाहती है जो हकीकत में समाजवादी मिशन के लिए अपनी जवानी कुर्बान कर चुके हैं. इसके बावजूद एक बड़ा सवाल यह है कि क्या वाकई पार्टी नेतृत्व की मंशा मुलायम सिंह यादव की रीति नीति पर चलने की है. ऐसे में क्या फिर से पार्टी में टीम अखिलेश की बजाय टीम मुलायम का जलवा कायम हो सकेगा. पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और अखिलेश यादव के करीबी संजय सेठ ने जब राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया तो पार्टी नेतृत्व अब तक उनके स्थान पर किसी दूसरे कोषाध्यक्ष का ऐलान नहीं कर सका है.