लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने कहा है कि भारत जैसा सामाजिक भेदभाव दुनिया में कहीं नहीं है. यहां धर्म बदल जाता है, जाति नहीं. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar) और डॉ. राम मनोहर लोहिया (Dr. Ram Manohar Lohia)जैसे विचारकों ने जाति तोड़ो अभियान चलाया पर जाति नहीं टूटी. पिछड़ों, दलितों, वंचितों को उनका हक और सम्मान दिलाने की यह लड़ाई लम्बी और कठिन जरूर है, पर उम्मीद है कि हम यह लड़ाई जीतेंगे.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लड़ाई बहुत लंबी है, क्योंकि वे (भाजपा) बहुत ताकतवर लोग हैं. उनके पास सभी जांच एजेंसियां हैं. मुख्यमंत्री झूठ न बोलें, इसलिए दो डिप्टी सीएम झूठ बोलने के लिए ही रखे गए हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरीके से ट्विन टावर था, वैसे ही दोनों डिप्टी सीएम हैं और यह दोनों ट्विन टावर की तरह निकल कर बाहर आते हैं. कहा कि 2024 में ट्विन टावर की तरह भाजपा सरकार भी चली जाएगी.
सपा कार्यकर्ताओं को मेहनत करनी है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज समाजवादी पार्टी प्रदेश मुख्यालय में कमल किशोर कठेरिया द्वारा लिखित ‘भागीदारी का संघर्ष‘ पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे. इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, विधायक बृजेश कठेरिया, रमेश चंचल, ए.एच. हाशमी तथा भंते महेन्द्र और अन्य समाजवादी नेता उपस्थित थे. यादव ने कहा कि हमें साथ मिलकर सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़नी होगी क्योंकि हमारी लड़ाई जिनसे है, वे बहुत ताकतवर हैं और हर जगह हर संस्थान में उनका कब्जा है. समाजवादी पार्टी ने अपने चुनाव घोषणापत्र में सरकार बनने पर तीन महीने के अन्दर जातीय जनगणना कराने का वादा किया था.