लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चल रहे किसान आंदोलन को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को नया नाम दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का नया नाम 'भूमिगत जनविरोधी पार्टी' होना चाहिए.
बीजेपी में आ गया इस्तीफों का दौर
वहीं अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि 'बीजेपी की किसानों के प्रति क्रूरता व जनता के आक्रोश से डरकर बीजेपी में इस्तीफ़ों का दौर आ गया है. क्योंकि भाजपा का राजनीतिक के साथ सामाजिक बहिष्कार भी शुरू हो गया है. चौराहों पर नफरत बांटने वाले भाजपाई भूमिगत हो गए हैं.