उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सरकार मौत के आंकड़े नहीं अपना मुंह छिपा रही: अखिलेश यादव - लखनऊ खबर

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमलावर रहते हैं. कभी कानून व्यवस्था को लेकर कभी अव्यवस्था को लेकर. मौत के सरकारी आंकड़ों को लेकर एक बार फिर अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार मौत के आंकड़े नहीं अपना मुंह छुपा रही है.

भाजपा सरकार मौत के आंकड़े नहीं अपना मुँह छिपा रही
akhilesh yadavभाजपा सरकार मौत के आंकड़े नहीं अपना मुँह छिपा रही

By

Published : Jun 22, 2021, 9:43 AM IST

लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार बाजेपी सरकार पर हमलावर है. अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मिली है कि 21 मार्च 2021 तक के कोरोना काल में यूपी के 24 जनपदों में सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों से 43 गुना अधिक मौतें हुई हैं. निश्चित रूप से दुखद है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी से ये भंडाफोड़ हुआ है कि 31 मार्च, 2021 तक के कोरोनाकाल में 9 महीनों में उप्र के 24 ज़िलों में मृत्यु का आंकड़ा सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों से 43 गुना तक अधिक है. भाजपा सरकार मृत्यु के आंकड़े नहीं दरअसल अपना मुंह छिपा रही है.

'आंकड़ा नहीं मुंह छुपा रही सरकार'
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि योगी सरकार मौत के आंकड़े नहीं अपना मुंह छुपा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि पूरे प्रदेश में जब कोरोना संक्रमण चरम पर था, उस समय या सरकार पंचायत चुनाव कराने में व्यस्त थी और केंद्र सरकार बंगाल के चुनाव में व्यस्त थी. अस्पताल में न तो मरीजों को बेड मिली है और न वेंटीलेटर. यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. यदि समय रहते सरकार इस पर ध्यान देती तो इन मौतों को रोका जा सकता था.

इसे भी पढ़ें-भाजपा को हराने के लिए तीन राज्यों के मुख्यमत्री आएंगे साथ : ओमप्रकाश राजभर

बताते चलें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमलावर रहते हैं. कभी कानून व्यवस्था को लेकर कभी अव्यवस्था को लेकर मौत के सरकारी आंकड़ों को लेकर एक बार फिर अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details