उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा ने आने वाली पीढ़ी को अंधकार के गर्त में धकेल दिया है: अखिलेश यादव

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी में शिक्षा व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था के परिणाम अच्छे नहीं आ रहे हैं.

etv bharat
बीजेपी पर बरसे अखिलेश.

By

Published : Aug 22, 2020, 10:07 PM IST

लखनऊ: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर चिंता जाहिर की है. अखिलेश ने यूपी में शिक्षा व्यवस्था को बदहाल बताते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आने वाली पीढ़ी को अंधकार के गर्त में ढकेल दिया है.

ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था के परिणाम नहीं आ रहे अच्छे
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने जो संरचनात्मक विकास के काम किए थे. भाजपा सरकार ने उनको आगे बढ़ाने के बजाए उनमें अवरोध पैदा करने का काम किया. आज शिक्षा जगत के सामने कई गम्भीर चुनौतियां है. भाजपा सरकार उनके हल निकालने के बजाए मनमाने निर्णय थोप रही है. अखिलेश ने कहा कि जैसे बिना तैयारी के नोटबंदी, जीएसटी के निर्णय हुए थे. वैसे ही छात्रों के लिए आनलाइन शिक्षा की व्यवस्था के परिणाम अच्छे नहीं आ रहे हैं. यह अव्यवहारिक व अदूरदर्शी कदम है.

शनिवार को अपने दिए हुए बयान में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में मार्च से ही स्कूल-कॉलेज कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण बंद है. स्कूली बच्चों को कोविड-19 से सबसे ज्यादा खतरा है. इसलिए शिक्षा के उच्च अधिकारियों ने ऑनलाइन शिक्षा देने का तरीका खोज निकाला है. यह व्यवस्था कम्प्यूटर, लैपटाप या स्मार्टफोन के बगैर चलने वाली नहीं है. समाजवादी पार्टी सरकार ने भविष्य की संभावनाओं के मद्देनज़र छात्र-छात्राओं को 18 लाख लैपटाप बांटे थे और स्मार्टफोन देने का भी वादा था. भाजपा सरकार में आते ही इस योजना को बंद कर दिया गया. भाजपा वाले तब इनका मजाक उड़ाते थे, आज वही बुनियादी जरूरत बन गए हैं.

प्रदेश में केवल 27 प्रतिशत बच्चों के पास है लैपटाप या स्मार्टफोन
अखिलेश ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आखिर ऑनलाइन शिक्षा कैसे सफल होगी. जब केवल 27 प्रतिशत बच्चों के पास लैपटाप या स्मार्टफोन है और प्रदेश में वाईफाई सुविधा भी सुलभ नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की हालत भी दयनीय है और आधे से ज्यादा बच्चों के लिए बिजली की उपलब्धता भी बड़ी समस्या है. इन दिनों शिक्षक, छात्र अभिभावक सभी नई व्यवस्था से परेशान हैं. भाजपा सरकार ने आने वाली पीढ़ी को अंधकार के गर्त में धकेल दिया है.

भाजपा पर हमलावर अखिलेश यादव ने कहा कि शिक्षा नीति में बदलाव करने वाली भाजपा पहले अपने उन नेताओं को नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाए जो करोड़ों रुपये की अनधिकृत रूप से किताबें छापने के गोरखधंधे में संलिप्त हैं. नकली ईमानदारी का चोगा ओढ़े लोगों का सच जनता अच्छी तरह जान चुकी है. भाजपा नेतृत्व छल कपट की राजनीति का परिणाम भुगतने के लिए अब तैयार रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details