लखनऊ: वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जुट गए हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पहली बार शनिवार को पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हो रही है.
इस बैठक में पार्टी के 50 बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित होगी और इसमें पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी मौजूद रह सकते हैं. बताया जा रहा है कि कार्यकारिणी की बैठक में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन पर भी चर्चा हो सकती है.
पार्टी कार्यालय पर बैठक
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर बैठक की. लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक हो रही है. इस बैठक में जहां समाजवादी पार्टी के चर्चा के केंद्रबिंदु में पंचायत चुनाव और एमएलसी चुनाव होंगे, वहीं भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी रणनीति बनेगी. इतना ही नहीं हाल ही में होली के दौरान अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव से करीबी बढ़ाने के बाद समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के गठबंधन के भविष्य पर भी चर्चा होने की संभावना है.